ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भूखे पेट सोने को मजबूर मजदूर, नहीं मिल रहा राशन

पौड़ी से 24 किलोमीटर दूर स्थित पाबौ में 13 मजदूर लॉकडाउन के कारण भूखे रहने को मजबूर हैं. वहीं जिला प्रशासन इनके पास राशन पहुंचाने की जुगत में लगा हुआ है.

मजदूरों को नहीं मिला राशन
मजदूरों को नहीं मिला राशन
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 4:24 PM IST

पौड़ी: कोरोना संक्रमण के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. जिसके तहत केंद्र व राज्य सरकार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपील कर रही है. इसके साथ ही मजदूरों और गरीबों को सरकार द्वारा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. इस बावत उपजिलाधिकारी अंशुल सिंह ने निर्देशित किया कि सभी ठेकेदार अपने-अपने क्षेत्र के मजदूरों को राशन का वितरण करें ताकि उन्हें भूखा न रहना पड़े.

दरअसल, पौड़ी से 24 किलोमीटर दूर स्थित पाबौ में 13 मजदूर फंसे है, जो मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बिहार प्रदेश के किशनगंज जिले के रहने वाले ये मजदूर लॉकडाउन के कारण भूखे रहने को मजबूर हैं. इन क्षेत्रों मेंं ठेकेदारों के न होने के चलते इनके पास राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में ये लोग लंबे समय से राहत सामग्री का इंतजार कर रहे हैं. वहीं पौड़ी के पाबौ में स्थिति कुछ मजदूर ऐसे हैं जिनकी जानकारी प्रशासन तक नहीं पहुंच पाई है.

मजदूरों को नहीं मिला राशन

इस विषय पर जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि उनके द्वारा लगातार दूरस्थ गांवों में संपर्क किया जा रहा है. साथ ही, जो भी जरूरतमंद लोग हैं, उन तक भोजन सामग्री पहुंचाई जा रही है. लेकिन, जो लोग भी बचे हुए हैं उनके पास जल्द आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी.

वहीं उपजिलाधिकारी पौड़ी अंशुल सिंह ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों तक संपर्क कर प्रत्येक व्यक्ति को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही हैं. लेकिन, जिन लोगों के पास किसी कारण राशन नहीं पहुंच पाई है, जल्द ही इन लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी.

पौड़ी: कोरोना संक्रमण के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. जिसके तहत केंद्र व राज्य सरकार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपील कर रही है. इसके साथ ही मजदूरों और गरीबों को सरकार द्वारा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. इस बावत उपजिलाधिकारी अंशुल सिंह ने निर्देशित किया कि सभी ठेकेदार अपने-अपने क्षेत्र के मजदूरों को राशन का वितरण करें ताकि उन्हें भूखा न रहना पड़े.

दरअसल, पौड़ी से 24 किलोमीटर दूर स्थित पाबौ में 13 मजदूर फंसे है, जो मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बिहार प्रदेश के किशनगंज जिले के रहने वाले ये मजदूर लॉकडाउन के कारण भूखे रहने को मजबूर हैं. इन क्षेत्रों मेंं ठेकेदारों के न होने के चलते इनके पास राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में ये लोग लंबे समय से राहत सामग्री का इंतजार कर रहे हैं. वहीं पौड़ी के पाबौ में स्थिति कुछ मजदूर ऐसे हैं जिनकी जानकारी प्रशासन तक नहीं पहुंच पाई है.

मजदूरों को नहीं मिला राशन

इस विषय पर जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि उनके द्वारा लगातार दूरस्थ गांवों में संपर्क किया जा रहा है. साथ ही, जो भी जरूरतमंद लोग हैं, उन तक भोजन सामग्री पहुंचाई जा रही है. लेकिन, जो लोग भी बचे हुए हैं उनके पास जल्द आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी.

वहीं उपजिलाधिकारी पौड़ी अंशुल सिंह ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों तक संपर्क कर प्रत्येक व्यक्ति को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही हैं. लेकिन, जिन लोगों के पास किसी कारण राशन नहीं पहुंच पाई है, जल्द ही इन लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.