ETV Bharat / state

नवंबर में पूरा होगा कण्वाश्रम रेस्क्यू सेंटर का काम, कोटद्वार को मिलेगी मिनी जू की सौगात - Rescue Center in Kanvashram

कण्वाश्रम स्थित रेस्क्यू सेंटर का निर्माण कार्य नवंबर महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद यहां परमानेंट वेटरनरी डॉक्टर की तैनाती होगी. साथ ही कोटद्वार वासियों को मिनी जू की सौगात भी मिलने जा रही है.

work-of-kotdwar-kanvashram-rescue-center-will-be-completed-in-november
नवंबर में पूरा होगा कण्वाश्रम रेस्क्यू सेंटर का काम
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 3:30 PM IST

कोटद्वार: कण्वाश्रम में रेस्क्यू सेंटर व मिनी जू का कार्य इन दिनों तेज से हो रहा है. लगभग 4 करोड़ की लागत बन रहे रेस्क्यू सेंटर व मिनी जू का कार्य नवंबर महीने में पूरा होने की संभावना जताई जा रही है. इसका निर्माण कार्य पूरा होते ही यहां डॉक्टर की तैनाती भी की जाएगी.


लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ ने बताया नवंबर माह के अंत तक कण्वाश्रम स्थित रेस्क्यू सेंटर में वेटरनरी डॉक्टर की तैनाती कर दी जाएगी. वहीं रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन भी वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के द्वारा किया जाएगा. रेस्क्यू सेंटर बनने से गढ़वाल परिक्षेत्र के वन्य जीवों को रेस्क्यू कर उन्हें उपचार दिया जा सकेगा. अभी तक उपचार के हरिद्वार डिवीजन के चिड़ियापुर में स्थित रेस्क्यू सेंटर में गढ़वाल परिक्षेत्र के वन्य जीवों को रेस्क्यू कर भेजा जाता था.

कोटद्वार को मिलेगी मिनी जू की सौगात

पढ़ें- बिना E-Pass केदारनाथ नहीं जाने दिया तो रोने लगी महाराष्ट्र की महिला, गिड़गिड़ा रहे यात्री

लैंसडौन वन प्रभाग के कण्वाश्रम में बन रहे रेस्क्यू सेंटर में पशु चिकित्सक की परमानेंट तैनाती होने से गढ़वाल परिक्षेत्र के वन अधिकारियों की समस्या भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी.

पढ़ें- पड़ताल: ऑलवेदर रोड पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर चारधाम यात्री

डीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि कण्वाश्रम में रेस्क्यू सेंटर का काम बहुत तेजी से चल रहा है. उसके साथ-साथ जू का प्रपोजल भी लैंसडाउन डिवीजन से मुख्यालय को भेजा गया है. उसके बाद यह प्रपोजल जू अथॉरिटी को भेजा जाएगा. पूरी उम्मीद है कि यह प्रपोजल एप्रूव हो जाएगा. यह कोटद्वार के लिए बहुत बड़ा तोहफा होगा कि कण्वाश्रम में एक मिनी जू सेटअप होगा. यह प्रॉपर एक यूनिट की तरह डेवलप होगा. जिसमें एक रेंज ऑफिसर लेवल का अधिकारी होगा. उसके अलावा फॉरेस्ट, फारेस्ट गार्ड भी होंगे.

कोटद्वार: कण्वाश्रम में रेस्क्यू सेंटर व मिनी जू का कार्य इन दिनों तेज से हो रहा है. लगभग 4 करोड़ की लागत बन रहे रेस्क्यू सेंटर व मिनी जू का कार्य नवंबर महीने में पूरा होने की संभावना जताई जा रही है. इसका निर्माण कार्य पूरा होते ही यहां डॉक्टर की तैनाती भी की जाएगी.


लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ ने बताया नवंबर माह के अंत तक कण्वाश्रम स्थित रेस्क्यू सेंटर में वेटरनरी डॉक्टर की तैनाती कर दी जाएगी. वहीं रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन भी वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के द्वारा किया जाएगा. रेस्क्यू सेंटर बनने से गढ़वाल परिक्षेत्र के वन्य जीवों को रेस्क्यू कर उन्हें उपचार दिया जा सकेगा. अभी तक उपचार के हरिद्वार डिवीजन के चिड़ियापुर में स्थित रेस्क्यू सेंटर में गढ़वाल परिक्षेत्र के वन्य जीवों को रेस्क्यू कर भेजा जाता था.

कोटद्वार को मिलेगी मिनी जू की सौगात

पढ़ें- बिना E-Pass केदारनाथ नहीं जाने दिया तो रोने लगी महाराष्ट्र की महिला, गिड़गिड़ा रहे यात्री

लैंसडौन वन प्रभाग के कण्वाश्रम में बन रहे रेस्क्यू सेंटर में पशु चिकित्सक की परमानेंट तैनाती होने से गढ़वाल परिक्षेत्र के वन अधिकारियों की समस्या भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी.

पढ़ें- पड़ताल: ऑलवेदर रोड पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर चारधाम यात्री

डीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि कण्वाश्रम में रेस्क्यू सेंटर का काम बहुत तेजी से चल रहा है. उसके साथ-साथ जू का प्रपोजल भी लैंसडाउन डिवीजन से मुख्यालय को भेजा गया है. उसके बाद यह प्रपोजल जू अथॉरिटी को भेजा जाएगा. पूरी उम्मीद है कि यह प्रपोजल एप्रूव हो जाएगा. यह कोटद्वार के लिए बहुत बड़ा तोहफा होगा कि कण्वाश्रम में एक मिनी जू सेटअप होगा. यह प्रॉपर एक यूनिट की तरह डेवलप होगा. जिसमें एक रेंज ऑफिसर लेवल का अधिकारी होगा. उसके अलावा फॉरेस्ट, फारेस्ट गार्ड भी होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.