कोटद्वार: दुगड्डा ब्लॉक के घाड़ क्षेत्र स्थित ऐता, चरेख, रामडी, पुलिंडा, उमरैला, गौजट, भरत नगर की महिलाएं बहुत परेशान हैं. महिलाएं जब चारा-पत्ती लेने जंगल जाती हैं तो वहां इन शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. ये शरारती तत्व महिलाओं से बदतमीजी करते हैं.
पढ़ें- ऋषिकेश: पुलिस ने तीन मोबाइल झपटमारों को दबोचा, भेजा जेल
गांव वालों ने कई बार इनकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस कारण इन शरारती तत्वों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस से निराश महिलाओं ने अब इन शरारती तत्वों को खुद सबक सिखाना भी शुरू कर दिया है. महिलाओं का कहना है कि पुलिस से शिकायत का कोई फायदा नहीं हुआ.
इस मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि जैसे चरेख, पुलिंडा, दुगड्डा, डाडामंडी वाले क्षेत्र और नदी किनारे लोग शनिवार और रविवार को आते हैं. शराब पीते हैं फिर वाहन चलाते हैं. ऐसे क्षेत्रों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. सभी चौकी प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह ऐसे क्षेत्रों पर चेकिंग अभियान चलायें.