ETV Bharat / state

महिला समूहों को बिना ब्याज मिलेगा पांच लाख रुपये का लोन - महिला समूहों को बिना ब्याज मिलेगा पांच लाख रुपये का लोन

सामान्य व लघु सीमांत किसानों की तर्ज पर सहकारिता विभाग स्वयं सहायता समूहों को ब्याज मुक्त लोन वितरित करने की तैयारी में है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को शिविर आयोजित होंगे.

Kotdwar
कोटद्वार
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:16 PM IST

कोटद्वार: आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सहकारी बैंक प्रत्येक जिले में 100 महिला स्वयं सहायता समूहों को दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का लाभ देगा. इस योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के दिया जाएगा, जो उन्हें तीन साल में लौटाना होगा.

पढ़ें- विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिले सांसद अनिल बलूनी, मानसरोवर यात्रा को लेकर चर्चा

जिला सहकारी बैंक कोटद्वार के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सहकारी बैंक की तरफ से एक प्रयास किया जा रहा है. प्रत्येक जिले में 100 महिला स्वयं सहायता समूहों को सहकारी बैंक की तरफ से पांच लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के दिया जाएगा. पौड़ी जिले में 121 समिति हैं और 25 शाखाएं हैं. उनकी पूरी कोशिश है कि वे 100 से ज्यादा ग्रुप बना सकें.

मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वर्चुअल तौर पर जुड़कर महिला स्वयं सहायता समूह को लोन देंगे. यदि पूर्व में किसी महिला स्वयं सहायता समूह ने किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले रखा है तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

कोटद्वार: आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सहकारी बैंक प्रत्येक जिले में 100 महिला स्वयं सहायता समूहों को दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का लाभ देगा. इस योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के दिया जाएगा, जो उन्हें तीन साल में लौटाना होगा.

पढ़ें- विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिले सांसद अनिल बलूनी, मानसरोवर यात्रा को लेकर चर्चा

जिला सहकारी बैंक कोटद्वार के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सहकारी बैंक की तरफ से एक प्रयास किया जा रहा है. प्रत्येक जिले में 100 महिला स्वयं सहायता समूहों को सहकारी बैंक की तरफ से पांच लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के दिया जाएगा. पौड़ी जिले में 121 समिति हैं और 25 शाखाएं हैं. उनकी पूरी कोशिश है कि वे 100 से ज्यादा ग्रुप बना सकें.

मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वर्चुअल तौर पर जुड़कर महिला स्वयं सहायता समूह को लोन देंगे. यदि पूर्व में किसी महिला स्वयं सहायता समूह ने किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले रखा है तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.