पौड़ीः जिला मुख्यालय में उत्तराखंड श्रम विभाग के तत्वाधान में ई श्रम पोर्टल (e-shram portal) से संबंधित जनजागरण व पंजीकरण शिविर लगाया गया, लेकिन शिविर में भारी अनियमितता देखने को मिली. इससे नाराज महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं नाराज महिलाओं ने अधिकारियों को जमकर खरी खोटी भी सुनाई.
दरअसल, पौड़ी के संस्कृति विभाग के ऑडोटोरियम में ई श्रम पोर्टल पंजीकरण व जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और उत्तराखंड श्रम विभाग के सचिव समेत कई बड़े अधिकारी पहुंचे, लेकिन पहले तो शिविर सुचारू रूप से चला, लेकिन कुछ घंटों बाद हंगामा हो गया.
ये भी पढ़ेंः ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित श्रमिकों में आधी से ज्यादा हैं महिलाएं
यह हंगामा उस वक्त शुरू हुआ, जब अधिकारी चाय व कॉफी की चुस्कियां लेते नजर आए. उन्हें देख महिलाओं का सब्र का बांध टूट गया और अधिकारियों पर भड़क गईं. महिलाओं ने आरोप लगाया कि वो दूरस्थ क्षेत्रों से पौड़ी पहुंची हैं, उन्हें ऑडिटोरियम हॉल में करीब 4 घंटों तक भूखा-प्यासा बैठाकर रखा गया. उन्हें पीने का पानी तक नहीं पूछा गया.
आक्रोशित महिलाओं ने अधिकारियों पर अनदेखी करने का आरोप लगाया और शिविर में ही हंगामा कर दिया. साथ ही अधिकारियों को खरी खोटी भी सुनाई. महिलाओं का आक्रोश देख अधिकारी सकपका गए. आनन-फानन में उन्हें समझाने का प्रयास किया. हालांकि, कुछ देर बाद महिलाएं शांत हो गईं.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू, इस साल राज्य को मिलेंगे 400 डॉक्टर
सिलाई प्रशिक्षण हुआ, लेकिन नहीं मिली प्रोत्साहन राशिः वहीं, दूसरी ओर बाडा समेत अन्य ग्राम पंचायत की महिला श्रमिकों ने कहा कि दो साल पहले उन्हें सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया था. जो कि श्रम विभाग की ओर से ही आयोजित हुआ था. जिसके तहत महिलाओं को प्रोत्साहन राशि दिए जाने की भी बात कही गई थी, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी आज तक उन्हें इस राशि का लाभ नहीं मिल पाया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP