श्रीनगरः टिहरी पुलिस कप्तान तृप्ति भट्ट टिहरी में महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रही हैं. कीर्तिनगर कोतवाली में पिछले एक सप्ताह से ताइक्वान्डो और जूडो-कराटे का प्रशिक्षण ले रहीं छात्राओं को एसएसपी तृप्ति भट्ट ने पुरस्कृत भी किया.
ये भी पढ़ें: चार मार्च को पेश होने वाले बजट से किसानों को उम्मीदें
कीर्तिनगर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले स्कूल की छात्राओं को पुलिस द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए. दो घंटे तक चलने वाली इन कक्षाओं में बालिकाओं को ताइक्वान्डो और जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया गया. इन बालिकाओं के एक सप्ताह का कोर्स पूरा होने के बाद ब्लॉक मुख्यालय कीर्तिनगर में एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बालिकाओं को सम्मानित किया. एसएसपी ने बताया कि इससे बालिकाओं का सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. जिले में 600 बालिकाओं को ये प्रशिक्षण दिया जा चुका है. आगे भी बालिकाओं के लिए ऐसे अन्य कोर्स भी चलाए जाएंगे.