श्रीनगर/टिहरीः ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तीनधारा के पास महिला यात्री सीधे खाई में जा गिरी. जिससे उसकी मौत हो गई. शव को खाई से रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है. उधर, टिहरी में भी एक डंपर हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में चालक की जान चली गई.
देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया गया कि महिला बस से उतर कर खाई की तरफ उल्टी करने गई थी. तभी महिला का बैलेंस बिगड़ गया. जिससे वो सीधे खाई (Woman fell into ditch) में जा गिरी. महिला महाराष्ट्र की रहने वाली थी. वो चारधाम के दर्शन कर लौट रही थी. वहीं, एसडीआरएफ के जवानों ने खाई में उतरकर शव को बाहर निकाला. जहां से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. बता दें कि यहां पहले भी बीते दो महीनों के भीतर खाई में गिरने से मौतें हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में बस और बाइक की टक्कर, घायलों को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया हॉस्पिटल
सीमेंट से भरा डंपर खाई में गिरा, चालक की मौके पर मौतः चंबा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर एक डंपर संख्या UK 10 CA 0086 कंडीसौड़ तहसील के सांकरी गांव के पास अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया. यहां डंपर सड़क से करीब 200 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें चालक राजू निवासी नेपाल की घटनास्थल पर ही मौत (Tehri truck accident) हो गई.
हादसे की सूचना राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. राजस्व कानूनगो विजेंद्र रमोला ने बताया जा रहा है कि यह डंपर ऋषिकेश से सामान लेकर उत्तरकाशी के नेलांग की तरफ जा रहा था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.