पौड़ी: पंजाब से एक विधवा अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए इन दिनों पौड़ी मंडल मुख्यालय (Pauri Divisional Headquarters) के चक्कर लगा रही है. विधवा महिला का आरोप है कि उसके बेटे को पौड़ी के डांडा नागराजा क्षेत्र (Danda Nagaraja area of Pauri) के भूतली गांव की रहने वाली एक लड़की ने अपने प्रेमजाल (Accused of trapping a girl in a love trap) में फंसाया. जिसके बाद युवती ने धोखे से मैरिज सर्टिफिकेट भी तैयार कर लिया. अब मामले में महिला ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है.
शनिवार को पंजाब के होशियारपुर निवासी महिला (woman of Punjab Hoshiarpur reached Pauri) आशा रानी ने डीएम से मदद की गुहार लगाई. आशा रानी ने बताया उनके पति की मृत्य वर्ष 2014 में हो गई थी. इसके बाद उसके बेटे राजा आर्य को पंजाब सरकार के लोक निर्माण विभाग में पिता की जगह आश्रित पद पर नौकरी मिली. इसी दौरान उसके बेटे राजा की मुलाकात पंजाब में ही रह रही पौड़ी के भूतली गांव की एक लड़की से हुई. महिला ने बताया कि वह लड़की पहले से ही शादीशुदा है.
पढ़ें- कोई करा रहा चंपी तो कोई छात्रों से करा रहा बॉडी मसाज, क्लासरूम में पढ़ाई के बजाय आराम
महिला ने लड़की पर उसके बेटे को प्रेमजाल में फंसाने और घरवालों ने डरा धमका कर विवाह करने का आरोप लगाया है. साथ ही चालाकी से मैरिज सर्टिफकेट बनाने की बात भी महिला ने बताई. महिला ने बताया लड़की ने उसके बेटे को अब पंजाब से पौड़ी बुला लिया है. जिससे उसकी नौकरी पर भी संकट मंडरा रहा है. महिला ने डीएम से मामले में न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, मामले में डीएम पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.