पौड़ीः पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत भट्टी गांव की 75 वर्षीय बुजुर्ग समोदरा देवी पर गुलदार ने हमला कर उसे निवाला (Guldar made the woman morsel) बना दिया. बताया जा रहा है कि गुलदार महिला को घर के नजदीक से उठा ले गया. घटना गुरुवार देर शाम करीब 8 बजे की है. वन रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि सूचना के मुताबिक, पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत भट्टी गांव की एक बुजुर्ग महिला को घर के नजदीक से गुलदार (Guldar attacked woman in Bhatti village) उठाकर ले गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई. जिसके बाद महिला की खोजबीन शुरू की गई. वहीं, थोड़ी ही दूरी पर टीम को महिला की लाश मिली. बताया जा रहा है कि महिला पास के ही अपने एक अन्य घर में पैतृक देवताओं को दीया बाती करने गई थी. वापस लौटते समय घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया और घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में मां बेटे पर गुलदार ने किया हमला, वन विभाग ने लगाया पिंजरा
पाबौ ब्लॉक में गुलदार के हमले की यह दूसरी घटना है. बीती 22 मई को सपलोड़ी गांव में काफल लेने जंगल गई 45 वर्षीय सुषमा देवी को भी गुलदार ने निवाला बना दिया था. वन विभाग गुलदार को पकड़ने में अभी तक नाकाम साबित हो रहा है. भट्टीगांव सपलोड़ी के समीप ही है. लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दशहत का माहौल व्याप्त है.