ETV Bharat / state

पौड़ीः भट्टीगांव में गुलदार ने बुजुर्ग महिला को बनाया निवाला, 14 दिन में दूसरी घटना - Guldar made woman morsel in Pabo block

पाबौ ब्लॉक में एक बार फिर गुलदार ने बुजुर्ग महिला को निवाला बना दिया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अपने दूसरे घर में पैतृक देवताओं को दीया बाती करने गई थी.

Guldar made the woman morsel
गुलदार ने महिला को बनाया निवाला
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 7:10 AM IST

पौड़ीः पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत भट्टी गांव की 75 वर्षीय बुजुर्ग समोदरा देवी पर गुलदार ने हमला कर उसे निवाला (Guldar made the woman morsel) बना दिया. बताया जा रहा है कि गुलदार महिला को घर के नजदीक से उठा ले गया. घटना गुरुवार देर शाम करीब 8 बजे की है. वन रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि सूचना के मुताबिक, पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत भट्टी गांव की एक बुजुर्ग महिला को घर के नजदीक से गुलदार (Guldar attacked woman in Bhatti village) उठाकर ले गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई. जिसके बाद महिला की खोजबीन शुरू की गई. वहीं, थोड़ी ही दूरी पर टीम को महिला की लाश मिली. बताया जा रहा है कि महिला पास के ही अपने एक अन्य घर में पैतृक देवताओं को दीया बाती करने गई थी. वापस लौटते समय घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया और घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में मां बेटे पर गुलदार ने किया हमला, वन विभाग ने लगाया पिंजरा

पाबौ ब्लॉक में गुलदार के हमले की यह दूसरी घटना है. बीती 22 मई को सपलोड़ी गांव में काफल लेने जंगल गई 45 वर्षीय सुषमा देवी को भी गुलदार ने निवाला बना दिया था. वन विभाग गुलदार को पकड़ने में अभी तक नाकाम साबित हो रहा है. भट्टीगांव सपलोड़ी के समीप ही है. लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दशहत का माहौल व्याप्त है.

पौड़ीः पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत भट्टी गांव की 75 वर्षीय बुजुर्ग समोदरा देवी पर गुलदार ने हमला कर उसे निवाला (Guldar made the woman morsel) बना दिया. बताया जा रहा है कि गुलदार महिला को घर के नजदीक से उठा ले गया. घटना गुरुवार देर शाम करीब 8 बजे की है. वन रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि सूचना के मुताबिक, पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत भट्टी गांव की एक बुजुर्ग महिला को घर के नजदीक से गुलदार (Guldar attacked woman in Bhatti village) उठाकर ले गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई. जिसके बाद महिला की खोजबीन शुरू की गई. वहीं, थोड़ी ही दूरी पर टीम को महिला की लाश मिली. बताया जा रहा है कि महिला पास के ही अपने एक अन्य घर में पैतृक देवताओं को दीया बाती करने गई थी. वापस लौटते समय घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया और घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में मां बेटे पर गुलदार ने किया हमला, वन विभाग ने लगाया पिंजरा

पाबौ ब्लॉक में गुलदार के हमले की यह दूसरी घटना है. बीती 22 मई को सपलोड़ी गांव में काफल लेने जंगल गई 45 वर्षीय सुषमा देवी को भी गुलदार ने निवाला बना दिया था. वन विभाग गुलदार को पकड़ने में अभी तक नाकाम साबित हो रहा है. भट्टीगांव सपलोड़ी के समीप ही है. लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दशहत का माहौल व्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.