ETV Bharat / state

Pauri accident: पाबो में चारापत्ती लेने गई महिला के साथ हादसा, सैकड़ों मीटर गहरी खाई में गिरकर मौत - चारापत्ति लेने जंगल

पाबो ब्लॉक में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक महिला की चट्टान से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गई थी. तभी पैर फिसलने से वो हादसे का शिकार हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 10:35 AM IST

पौड़ी: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जानवरों के लिए चारापत्ती लेने जंगल जाना पड़ता है. इसी क्रम में महिलाओं को दुर्गम पहाड़ियों और चट्टानों पर चढ़ना पड़ता है. ऐसे ही कठिन रास्तों से उन्हें आना जाना पड़ता है. पाबो ब्लॉक की महिला भी चारापत्ती काटकर घर लौट रही थी. इसी दौरान चट्टान से पैर फिसला और वो सैकड़ों मीटर गहरी खाई में जा गिरी. साथ में गई महिलाओं ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गौर हो कि पौड़ी जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में आज भी महिलाओं की स्थिति दयनीय है. मवेशियों के भरण पोषण के लिए महिलाओं को जान जोखिम में डालनी पड़ती है. कई बार महिलाओं को गुलदार निवाला बना लेता है. कई बार चट्टानों से गिरकर मौत होने के मामले प्रकाश में आते हैं. ऐसा ही एक हादसा पाबो विकासखंड के पिनानी गांव में सामने आया है.

चट्टान से खाई में गिरी महिला: यहां चारापत्ती लेने गई महिला की चट्टान से गिरकर मौत हो गई. जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी पाबो दीपक पंवार ने बताया कि 55 साल की मुन्नी देवी पत्नी भारत भूषण अपने पशुओं के लिए चारापत्ती लेने गांव के समीप ही जंगल गई थी. उन्होंने बताया कि घर लौटते समय महिला का अचानक पैर फिसल गया और वह चट्टान से नीचे गहरी खाई में जा गिरी.
पढ़ें-Animal Lovers: बेजुबानों की मसीहा अल्मोड़ा की वकील साहिबा, रखती हैं 100 से अधिक जानवरों का ख्याल

साथ में गई अन्य महिलाओं ने उसे खाई से बाहर निकाला और बमुश्किल उसे घर पहुंचाया. जहां महिला के परिजन उसे आनन-फानन में हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली ले गए. जहां डाक्टरों ने निरीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभारी चौकी इंचार्ज दीपक पंवार ने बताया कि पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बता दें कि उत्तराखंड में महिलाओं की समस्याएं भी पहाड़ जैसी ही हैं. महिलाओं को सुबह से लेकर शाम तक घर के कार्य करने पड़ते हैं. भले ही वो मवेशियों के लिए चारापत्ती का कार्य हो या खेतीबाड़ी का, पूरा जिम्मा महिलाओं के कंधे पर ही होता है. वहीं मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गई महिलाएं जंगली जानवर और हादसे का शिकार हो जाती हैं. हादसे में उन्हें जान तक गंवानी पड़ती है.

पौड़ी: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जानवरों के लिए चारापत्ती लेने जंगल जाना पड़ता है. इसी क्रम में महिलाओं को दुर्गम पहाड़ियों और चट्टानों पर चढ़ना पड़ता है. ऐसे ही कठिन रास्तों से उन्हें आना जाना पड़ता है. पाबो ब्लॉक की महिला भी चारापत्ती काटकर घर लौट रही थी. इसी दौरान चट्टान से पैर फिसला और वो सैकड़ों मीटर गहरी खाई में जा गिरी. साथ में गई महिलाओं ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गौर हो कि पौड़ी जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में आज भी महिलाओं की स्थिति दयनीय है. मवेशियों के भरण पोषण के लिए महिलाओं को जान जोखिम में डालनी पड़ती है. कई बार महिलाओं को गुलदार निवाला बना लेता है. कई बार चट्टानों से गिरकर मौत होने के मामले प्रकाश में आते हैं. ऐसा ही एक हादसा पाबो विकासखंड के पिनानी गांव में सामने आया है.

चट्टान से खाई में गिरी महिला: यहां चारापत्ती लेने गई महिला की चट्टान से गिरकर मौत हो गई. जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी पाबो दीपक पंवार ने बताया कि 55 साल की मुन्नी देवी पत्नी भारत भूषण अपने पशुओं के लिए चारापत्ती लेने गांव के समीप ही जंगल गई थी. उन्होंने बताया कि घर लौटते समय महिला का अचानक पैर फिसल गया और वह चट्टान से नीचे गहरी खाई में जा गिरी.
पढ़ें-Animal Lovers: बेजुबानों की मसीहा अल्मोड़ा की वकील साहिबा, रखती हैं 100 से अधिक जानवरों का ख्याल

साथ में गई अन्य महिलाओं ने उसे खाई से बाहर निकाला और बमुश्किल उसे घर पहुंचाया. जहां महिला के परिजन उसे आनन-फानन में हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली ले गए. जहां डाक्टरों ने निरीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभारी चौकी इंचार्ज दीपक पंवार ने बताया कि पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बता दें कि उत्तराखंड में महिलाओं की समस्याएं भी पहाड़ जैसी ही हैं. महिलाओं को सुबह से लेकर शाम तक घर के कार्य करने पड़ते हैं. भले ही वो मवेशियों के लिए चारापत्ती का कार्य हो या खेतीबाड़ी का, पूरा जिम्मा महिलाओं के कंधे पर ही होता है. वहीं मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गई महिलाएं जंगली जानवर और हादसे का शिकार हो जाती हैं. हादसे में उन्हें जान तक गंवानी पड़ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.