कोटद्वार: विगत दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद ठंड अचानक बढ़ गई है. बारिश बंद होने के बाद से ही अचानक घना कोहरा क्षेत्र में छा गया है. कोहरे के कारण बाजार और मुख्य चौराहे पर सुबह से ही आवाजाही कम दिखाई दे रही हैं.
पढ़ेंः आज प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
पूरे दिन सूर्योदय के दर्शन नहीं हो सके. इससे लोगों की मुसीबतें और अधिक बढ़ गई हैं. साथ ही तेज हवाएं चलने से भी लोगों को परेशानी हो रही है. पौड़ी जिले के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. मैदानी इलाकों में शीतलहर के चलते लोगों को अपने रोजमर्रा के कामों को करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.