पौड़ी: श्रीनगर की जल विद्युत परियोजना कोटेश्वर के पास बनी झील में जल्द ही वाटर स्पोर्ट्स शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए जिला प्रशासन और जिला पंचायत प्रशासन ने पहला सर्वे पूरा कर लिया है. वहीं, जिलाधिकारी धीराज सिंह ने कहा कि इस झील में वाटर स्पोर्ट्स शुरू होने के बाद पर्यटकों को मनोरंजन का साधन मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पौड़ी के श्रीनगर में जल विद्युत परियोजना के पास बनी झील में जल्द ही वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए पहला सर्वे भी पूरा कर लिया गया है.
डीएम धीराज सिंह ने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत के बाद यहां आने वाले पर्यटकों के लिए इस जगह को मनोरंजन के लिए विकसित किया जाएगा. साथ ही पर्यटकों की आवाजाही से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. जिससे कहीं न कहीं पलायन पर अंकुश लगाने में भी काफी मदद मिलेगी.
वहीं, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी संतोष खेतवाल ने कहा कि लंबे समय से झील को विकसित करने की मांग की जा रही थी. जिससे कि झील में वाटर स्पोर्ट्स शुरू किया जा सके. जल विद्युत परियोजना की अनुमति के बाद जल्द ही यहां पर वॉटर स्पोर्ट्स की शुरुआत की जाएगी.