पौड़ी: बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में जलापूर्ति ठप पड़ी है. पानी की समस्या से आजिज आकर होटल एसोसिएशन, व्यापार संघ और स्थानीय लोगों ने अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है. वहीं अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल ने कहा कि जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से बात कर ली गई है और जल्द ही समस्या को ठीक कर दिया जाएगा.
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बुद्धि पंत का कहना है कि बीते कुछ दिनों से पानी की कमी के चलते पूरा शहर परेशान है. होटलों में रुकने वाले पर्यटक भी बिना पानी के परेशान हो रहे हैं. बिन पानी के पर्यटक भी रुकने को तैयार नहीं है. वहीं, व्यापार संघ के सचिव अनूप देवरानी ने कहा कि हर साल गर्मियों के मौसम में ये समस्या आ जाती है. जल संस्थान की ओर से शहर को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं दिया जाता. जिसका सीधा असर व्यापारियों पर पड़ता है.
पढ़ें: पोक्सो कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा
वहीं, अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल ने कहा कि बिजली की समस्या के चलते श्रीनगर से पानी पंप नहीं हो पा रहा था. जिसके चलते पौड़ी की जनता को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था. उन्होंने कहा कि जल संस्थान के अधिशासी अभियंता और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से बात हो गई है और पानी से संबंधित समस्या के जल्द दूर कर लिया जाएगा.