श्रीनगर: जहां एक ओर उत्तराखंड में झमाझम बारिश हो रही है वहीं दूसरी ओर देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर ब्लॉक के पेडुला ग्राम सभा में 70 परिवार पानी की समस्या से जूझ रहे है. जिसको लेकर ग्रामीण पिछले 10 दिनों से आंदोलन कर रहे है. गुस्साए ग्रामीणों ने देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की शव यात्रा निकाल कर अपना विरोध जाहिर किया है.
ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को कई बार पानी की समस्या से अवगत करवा दिया गया है लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई सुध नहीं लिया जा रहा है.
पेडुला ग्राम सभा के ग्रामीणों ने इससे पूर्व भी आंदोलन किया था, लेकिन तत्कालीन उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि ग्रामीणों को जल्द पानी पहुंचाया जाएगा. लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को पानी की समस्या का समाधान नहीं मिल पाया है. ग्रामीण कई किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर है. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक की शव यात्रा निकाल प्रदर्शन किया है.
पढ़ें: चारधाम यात्रा शुरू करने के लिए दोबारा HC पहुंची सरकार, SC से SLP ले चुकी वापस
ग्राम सभा पेडुला के ग्राम प्रधान सन्नी कुकसाल ने बताया कि उनकी ग्राम सभा मे 70 से अधिक परिवार है. जो पानी जैसी मूलभूत सुविधा से भी महरूम है. कई बार शासन-प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी आज तक ग्रामीणों की समस्याओं का हल नहीं निकल पाया है. उन्होंने बताया कि गांव में एक प्राथमिक विद्यालय भी है. जहां एक साल से पानी की समस्या से स्कूल के बच्चे भी परेशान है, स्कूल प्रबंधन कई बार जल संस्थान को पत्र लिख चुका है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.