श्रीनगर: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का काम इन दिनों बड़ी तेज गति के साथ किया जा रहा है. लेकिन इस दौरान रेलवे विकास निगम रेलवे टनल के निर्माण के लिए ब्लास्टिंग का प्रयोग कर रहा है, जिससे लोगों के मकानों में दरारें आने लगी हैं. मकानों में आ रही दरारों के कारण लोग अब अपने घरों में भी रहने से कतरा रहे हैं. नाराज लोगों ने आज मंगलवार को श्रीनगर उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया.
श्रीनगर के स्वीत, चौपड़ा, ढंमक और बगवान लगा चौपड़ा के ग्रामीण मंगलवार को एकत्र होकर उपजिलाधिकारी कार्यालय श्रीनगर आ धमके. ग्रामीणो ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय में जमकर हंगामा काटा.
ग्रामीण अनिल दत्त तिवारी ने बताया कि पिछले तीन सालों से उनके गांव के आसपास बड़ी मात्रा में ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे उनके ओर उनके गांव के घरों में मोटी मोटी दरारें आ गयी हैं. इस बात की शिकायत वे स्थानीय विधायक धन सिंह रावत सहित तमाम अधिकारियों से कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें ओर उनके गांव वाले को मुवावजे के नाम पर इधर-उधर भटकाया जा रहा है.
पढ़ें- श्रीनगर रेलवे सुरंग निर्माण में ब्लास्टिंग से घरों में दरार, एसडीएम दिया कार्रवाई का आश्वासन
वहीं, स्वीत निवासी अंकित रावत ने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर उनके गांव के सभी लोगो को मुआवजा नही दिया जाता तो आंदोलन के साथ-साथ रेलवे के किसी काम को नहीं होने दिया जाएगा, ग्रामीण काम को रोक देंगे.