ETV Bharat / state

श्रीनगर: ग्रामीणों का तहसील में धरना, गांव को अकरी बारजूला पंपिंग पेयजल योजना से जोड़ने की मांग - Villagers protest

कीर्तिनगर विकासखंड के कई गांवों के लोग लंबे समय से अकरी बारजूला पंपिंग पेयजल योजना से जोड़ने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने तहसील परिसर में धरना शुरू कर दिया है.

Srinagar Hindi News
Srinagar Hindi News
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 10:13 AM IST

Updated : Oct 26, 2021, 10:31 AM IST

श्रीनगर: कीर्तिनगर विकासखंड के पैंडुला और अमरोली गांव के ग्रामीण लगातार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लंबे समय से ग्रामीण अपने गांव को अकरी बारजूला पंपिंग पेयजल योजना से जोड़ने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में ग्रामीणों में काफी रोष है.

ग्राम प्रधान सुनय कुकसाल के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय कीर्तिनगर पहुंचे ग्रामीणों ने शासन, प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए. इस दौरान ग्राम प्रधान सुनय कुकसाल ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय के अकरी बारजूला पंपिंग पेयजल योजना से की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

पैंडुला गांव के प्रधान सुनय कुकसाल ने कहा कि सरकार की ओर से पूरे देशभर में जल जीवन मिशन के तहत लोगा के घरों को नल से जोड़ा जा रहा है लेकिन उनके गांव को इस योजना से वंचित रखा गया है. उनके गांव से गुजर रही अकरी बारजूला पंपिंग पेयजल योजना से ग्रामीणों को पानी नहीं दिया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड: रेरा कानून का हो रहा उल्लंघन, सरकार को लग रहा करोड़ों का 'चूना'

ग्राम प्रधान ने कहा कि जब तक उनके गांव को अकरी बारजूला पंपिंग पेयजल योजना से नहीं जोड़ा जाता और योजना के टैंक निर्माण में प्रयुक्त भूमि का प्रतिकर भुगतान नहीं किया जाता, उनका धरना जारी रहेगा. क्रमिक धरने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो अनशन शुरू किया जाएगा.

श्रीनगर: कीर्तिनगर विकासखंड के पैंडुला और अमरोली गांव के ग्रामीण लगातार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लंबे समय से ग्रामीण अपने गांव को अकरी बारजूला पंपिंग पेयजल योजना से जोड़ने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में ग्रामीणों में काफी रोष है.

ग्राम प्रधान सुनय कुकसाल के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय कीर्तिनगर पहुंचे ग्रामीणों ने शासन, प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए. इस दौरान ग्राम प्रधान सुनय कुकसाल ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय के अकरी बारजूला पंपिंग पेयजल योजना से की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

पैंडुला गांव के प्रधान सुनय कुकसाल ने कहा कि सरकार की ओर से पूरे देशभर में जल जीवन मिशन के तहत लोगा के घरों को नल से जोड़ा जा रहा है लेकिन उनके गांव को इस योजना से वंचित रखा गया है. उनके गांव से गुजर रही अकरी बारजूला पंपिंग पेयजल योजना से ग्रामीणों को पानी नहीं दिया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड: रेरा कानून का हो रहा उल्लंघन, सरकार को लग रहा करोड़ों का 'चूना'

ग्राम प्रधान ने कहा कि जब तक उनके गांव को अकरी बारजूला पंपिंग पेयजल योजना से नहीं जोड़ा जाता और योजना के टैंक निर्माण में प्रयुक्त भूमि का प्रतिकर भुगतान नहीं किया जाता, उनका धरना जारी रहेगा. क्रमिक धरने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो अनशन शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Oct 26, 2021, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.