श्रीनगर: कीर्तिनगर के चौरास इलाके के लोग खनन और क्रशर व्यापारियों से परेशान है. ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहनों के चलते इलाके की सड़कें टूटने लगी है. जिससे सड़क में बड़े-बड़े गड्डे बन गए है. ऐसे में स्थानीय लोगों के चोटिल होने की संभावना बहुत ज्यादा है.
चौरास क्षेत्र के लोग भारी वाहनों से परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहनों के चलने से इलाके की पेयजल लाइन टूट रही है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारी वाहनों के चलने से परेशान ग्रामीणों ने थाली बजाकर विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन से मामले की कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
पढ़ें: धर्मनगरी में फिर लौटी रौनक, श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डूबकी
वहीं, स्थानीय निवासी विनोद चमोली ने आरोप लगाया कि कई बार प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें भारी वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं है, फिर भी भारी वाहनों की दिनभर आवाजाही लगी रहती है. जिसकी वजह से सड़कें टूट कर खराब हो चुकी हैं और हादसों की आशंका लगी रहती है.