ETV Bharat / state

खिर्सू ब्लॉक में गुलदार का खौफ, ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन - ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

ग्रामीणों की मांग है कि गुलदार को आदखोर घोषित कर उसे मार दिया जाए. इसीलिए उन्होंने बुधवार को डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

Pauri
ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 4:23 PM IST

पौड़ी: खिर्सू ब्लॉक के ओखल्यूं गांव में गुलदार के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं. ग्रामीणों ने बुधवार को पौड़ी जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने की मांग की हैं.

ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पहले भी इस मामले में जिलाधिकारी पौड़ी को ज्ञापन दिया था, लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया. अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बुधवार को उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का हल नहीं किया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड में मौसम रहेगा शुष्क, मैदानी इलाकों में धुंध की संभावना

ग्रामीण बीरा भंडारी ने कहा कि इस क्षेत्र में अक्सर गुलदार के हमले होते रहते हैं. गुलदार अभीतक कई मवेशियों का अपना निवाला बना चुका है, इसके अलावा वो कई लोगों पर हमला भी कर चुका है. कुछ दिनों पहले गुलदार ने 15 साल के बच्चे को अपना निवाला बनाया था. इस घटना को दो हफ्ते हो चुके हैं. लेकिन वन विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से ग्रामीण गुस्सा हैं.

वन विभाग लगा रहा पिंजरा

वहीं, पौड़ी के खिर्सू क्षेत्र में बीते एक सितंबर को जंगल गए बच्चे गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. ग्रामीणों की ओर से गुलदार को पकड़ने के लिए गांव के आसपास पिंजरे लगाने की मांग भी की गई थी. लेकिन 2 सप्ताह बीतने के बाद भी गुलदार वन विभाग के हाथों से दूर है.

वन विभाग के डीएफओ ने बताया कि बीते एक सितंबर को हुई दुखद घटना के बाद से ही गुलदार को पकड़ने के लिए जंगल और गांव के आसपास कैमरे लगाए गए थे. लेकिन घटना के बाद से ही गुलदार उस क्षेत्र में नहीं आ रहा है. जब तक उस गुलदार की पहचान नहीं हो पाती तब तक उसे पकड़ना मुश्किल है.

पौड़ी: खिर्सू ब्लॉक के ओखल्यूं गांव में गुलदार के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं. ग्रामीणों ने बुधवार को पौड़ी जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने की मांग की हैं.

ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पहले भी इस मामले में जिलाधिकारी पौड़ी को ज्ञापन दिया था, लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया. अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बुधवार को उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का हल नहीं किया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड में मौसम रहेगा शुष्क, मैदानी इलाकों में धुंध की संभावना

ग्रामीण बीरा भंडारी ने कहा कि इस क्षेत्र में अक्सर गुलदार के हमले होते रहते हैं. गुलदार अभीतक कई मवेशियों का अपना निवाला बना चुका है, इसके अलावा वो कई लोगों पर हमला भी कर चुका है. कुछ दिनों पहले गुलदार ने 15 साल के बच्चे को अपना निवाला बनाया था. इस घटना को दो हफ्ते हो चुके हैं. लेकिन वन विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से ग्रामीण गुस्सा हैं.

वन विभाग लगा रहा पिंजरा

वहीं, पौड़ी के खिर्सू क्षेत्र में बीते एक सितंबर को जंगल गए बच्चे गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. ग्रामीणों की ओर से गुलदार को पकड़ने के लिए गांव के आसपास पिंजरे लगाने की मांग भी की गई थी. लेकिन 2 सप्ताह बीतने के बाद भी गुलदार वन विभाग के हाथों से दूर है.

वन विभाग के डीएफओ ने बताया कि बीते एक सितंबर को हुई दुखद घटना के बाद से ही गुलदार को पकड़ने के लिए जंगल और गांव के आसपास कैमरे लगाए गए थे. लेकिन घटना के बाद से ही गुलदार उस क्षेत्र में नहीं आ रहा है. जब तक उस गुलदार की पहचान नहीं हो पाती तब तक उसे पकड़ना मुश्किल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.