श्रीनगर: कीर्तिनगर तहसील की मंगसू ग्राम सभा के लोग काफी दिनों से पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं. लोगों को पीने का पानी नहीं नसीब हो रहा है. आलम ये है कि पानी की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोग गांव छोड़ने को मजबूर हैं. वहीं, कुछ नाराज ग्रामीणों ने SDM कार्यालय पहुंच जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
मंगसू गांव की प्रधान दीपिका देवी ने बताया कि उनके गांव के लोग काफी दिनों से पानी की समस्या से परेशान हैं. स्थानीय लोगों को पीने का पानी लाने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. इस समस्या को विधायक से लेकर शासन-प्रशासन तक कई बार उठाया गया. लेकिन आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं, ग्रामीण विनोद चमोली का कहना है कि अब स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि लोग गांव तक छोड़ने को मजबूर हैं. वहीं, ग्रामीणों ने SDM कार्यालय पहुंचकर पानी की समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर और पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके
वहीं, SDM अजयवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या उनके संज्ञान में है. इस समस्या को दूर करने के लिए वो जल्द ही जल संस्थान के साथ मीटिंग करेंगे. उन्होंने बताया कि गांव में पम्पिंग योजना के लिए 35 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है. जल्द इस योजना को अमली जामा पहनाकर स्थानीय ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाई जाएगी.