ETV Bharat / state

श्रीनगरः आक्रोशित ग्रामीणों ने रुकवाया रेलवे का कार्य, आत्मदाह की दी चेतवानी - ग्रामीणों का प्रदर्शन

महत्वकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत चौरास में रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है. जहां ग्रामीण भूमि अधिग्रहण के बदले रोजगार की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीणों का प्रदर्शन
srinagar news
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 5:38 PM IST

श्रीनगरः कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र के रानीहाट, नैथाणा के ग्रामीणों ने चौरास रेलवे निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य रोक दिया है. ग्रामीणों ने अपने वाहनों को कार्यस्थल पर खड़े कर उग्र प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि वो रेलवे से रोजगार की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में जल्द ही उन्हें रोजगार नहीं दिया गया तो वो आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे.

आत्मदाह की दी चेतवानी.

गौर हो कि महत्वकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के इनदिनों निर्माण कार्य चल रहा है. रानीहाट-नैथाना में भी निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन स्थानीय लोग रेलवे में रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लॉकडाउन से पहले भी ग्रामीणों ने रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन किया था, लॉकडाउन लग जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन स्थगित कर दिया था, लेकिन एक बार फिर ग्रामीण मुखर हो गए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को बड़ी संख्या में रानीहाट-नैथाणा के बेरोजगार युवाओं ने रेलवे और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी आंदोलित लोगों को अपना समर्थन दिया.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: सीएम ने 112 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, आपदा प्रभावितों से की मुलाकात

प्रदर्शनकारियों ने अपने वाहनों को रेलवे के कार्य स्थल ले जाकर खड़े कर दिए और रेलवे के किसी भी वाहन को कार्य स्थल नहीं जाने दिया. ग्रामीणों ने बताया कि वे लंबे समय से आंदोलनरत है, लेकिन उन्हें आजतक रेलवे में रोजगार नहीं दिया गया है. जबकि, ऋषिकेष-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में उनकी भूमि रेलवे ने अधिग्रहित की है. ग्रामीणों ने जल्द रोजगार नहीं दिए जाने पर आत्मदाह की चेतावनी दी.

श्रीनगरः कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र के रानीहाट, नैथाणा के ग्रामीणों ने चौरास रेलवे निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य रोक दिया है. ग्रामीणों ने अपने वाहनों को कार्यस्थल पर खड़े कर उग्र प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि वो रेलवे से रोजगार की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में जल्द ही उन्हें रोजगार नहीं दिया गया तो वो आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे.

आत्मदाह की दी चेतवानी.

गौर हो कि महत्वकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के इनदिनों निर्माण कार्य चल रहा है. रानीहाट-नैथाना में भी निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन स्थानीय लोग रेलवे में रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लॉकडाउन से पहले भी ग्रामीणों ने रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन किया था, लॉकडाउन लग जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन स्थगित कर दिया था, लेकिन एक बार फिर ग्रामीण मुखर हो गए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को बड़ी संख्या में रानीहाट-नैथाणा के बेरोजगार युवाओं ने रेलवे और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी आंदोलित लोगों को अपना समर्थन दिया.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: सीएम ने 112 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, आपदा प्रभावितों से की मुलाकात

प्रदर्शनकारियों ने अपने वाहनों को रेलवे के कार्य स्थल ले जाकर खड़े कर दिए और रेलवे के किसी भी वाहन को कार्य स्थल नहीं जाने दिया. ग्रामीणों ने बताया कि वे लंबे समय से आंदोलनरत है, लेकिन उन्हें आजतक रेलवे में रोजगार नहीं दिया गया है. जबकि, ऋषिकेष-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में उनकी भूमि रेलवे ने अधिग्रहित की है. ग्रामीणों ने जल्द रोजगार नहीं दिए जाने पर आत्मदाह की चेतावनी दी.

Last Updated : Sep 19, 2020, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.