ETV Bharat / state

श्रीनगरः रेलवे लाइन प्रभावितों की सुध नहीं ले रहा प्रशासन, ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी - railway administration of srinagar

कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र के रानीहाट नैथाणा की महिलाओं ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

women
प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 11:19 AM IST

श्रीनगर: चौरास क्षेत्र में रेल लाइन से प्रभावितों ने रोजगार की मांग को लेकर विभिन्न मार्गों में खाली बर्तन बजाकर प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर रेलवे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रेलवे ने उनकी भूमि का अधिग्रहण किया, जबकि उन्हें रोजगार नहीं दिया गया, जिससे अब उनके पास न खेती के लिए जमीन बची और न कोई रोजगार मिला. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि रोजगार नहीं दिया गया तो वे आंदोलन जारी रखेंगे.

रेलवे लाइन प्रभावितों का आंदोलन जारी.

कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र के रानीहाट नैथाणा की महिलाओं ने प्रशासन को जगाने के लिए बर्तन बजाकर प्रदर्शन किया. गोला बाजार में आयोजित सभा मे लोगों ने कहा कि ऋषिकेष रेलवे मार्ग परियोजना से प्रभावित लोग 11 जनवरी से आंदोलन कर रहे हैं.

पढ़ें: कोलकाता : शाह की रैली में शामिल होने जा रहे लोगों ने लगाए 'गोली मारो...' के नारे

ग्रामीणों ने बताया कि उनसे रेलवे ने 15 दिन का समय मांगा था, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी रेलवे का कोई भी अधिकारी उनसे मिलने तक नहीं आया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक उन्हें रोजगार नहीं दिया जाता तब तक ग्रामीण आंदोलन करते रहेंगे. बता दें कि पिछले दो महीने से ग्रामीण रोजगार की मांग को लेकर नैथाणा में अनशन पर बैठे हुए है.

श्रीनगर: चौरास क्षेत्र में रेल लाइन से प्रभावितों ने रोजगार की मांग को लेकर विभिन्न मार्गों में खाली बर्तन बजाकर प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर रेलवे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रेलवे ने उनकी भूमि का अधिग्रहण किया, जबकि उन्हें रोजगार नहीं दिया गया, जिससे अब उनके पास न खेती के लिए जमीन बची और न कोई रोजगार मिला. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि रोजगार नहीं दिया गया तो वे आंदोलन जारी रखेंगे.

रेलवे लाइन प्रभावितों का आंदोलन जारी.

कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र के रानीहाट नैथाणा की महिलाओं ने प्रशासन को जगाने के लिए बर्तन बजाकर प्रदर्शन किया. गोला बाजार में आयोजित सभा मे लोगों ने कहा कि ऋषिकेष रेलवे मार्ग परियोजना से प्रभावित लोग 11 जनवरी से आंदोलन कर रहे हैं.

पढ़ें: कोलकाता : शाह की रैली में शामिल होने जा रहे लोगों ने लगाए 'गोली मारो...' के नारे

ग्रामीणों ने बताया कि उनसे रेलवे ने 15 दिन का समय मांगा था, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी रेलवे का कोई भी अधिकारी उनसे मिलने तक नहीं आया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक उन्हें रोजगार नहीं दिया जाता तब तक ग्रामीण आंदोलन करते रहेंगे. बता दें कि पिछले दो महीने से ग्रामीण रोजगार की मांग को लेकर नैथाणा में अनशन पर बैठे हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.