ETV Bharat / state

कोटद्वार: सिगड्डी में मानकों के विपरीत हो रहा खनन, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

कोटद्वार में खननकारियों के हौसले बुलंद हैं. सिगड्डी के ग्रामीणों ने खननकारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने खननकरियों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की.

Kotdwar latest news
खननकारियों के हौसले बुलंद
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 11:43 AM IST

Updated : Jul 22, 2020, 12:51 PM IST

कोटद्वार: कोटद्वार के सिगड्डी में मानकों के विपरीत खनन होने व ओबर लोड डंपरों के संचालन से परेशान क्षेत्रवासियों ने उप खनिज भंडारण के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान क्षेत्रवासियों और प्रशासन के बीच नोकझोंक भी हुई. खननकरियों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए रविवार देर रात को हुई मारपीट के मामले में पीड़ित ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की. इस दौरान पीड़ित ने कहा कि खननकारियों की मनमानी बढ़ गई है, जिसके कारण अब पीड़ित पक्ष पर ही मुकदमा दर्ज कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है.

खननकारियों ने ग्रामीणों को पीटा.

पीड़ित देवेंद्र अधिकारी ने बताया कि वो लंबे समय से मानकों के विपरीत हो रहे खनन का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस और उपजिलाधिकारी से लिखित रूप में की थी. जिस पर पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए खननकारी के खिलाफ कार्रवाई की. जिससे खफा होकर रविवार को देर शाम को उनके साथ मारपीट की गई. इस मामले की शिकायत जब पुलिस को की गई. आरोप है कि पुलिस ने खननकारियों के साथ सांठ-गांठ कर पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें- पैतृक गांव लाया गया शहीद देव बहादुर का शव, जयकारों से गूंजा आसमान

वहीं, पीड़ित की पत्नी भावना अधिकारी ने भी पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जब वो पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची तो पुलिस ने कहा कि उनके पति के खिलाफ खननकारियों के द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है. इसलिए आप पर कार्रवाई की जाएगी.

तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि क्षेत्रवासियों की शिकायत पर वे तत्काल ही मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सीओ कोटद्वार को जांच के आदेश दे दिए हैं. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

कोटद्वार: कोटद्वार के सिगड्डी में मानकों के विपरीत खनन होने व ओबर लोड डंपरों के संचालन से परेशान क्षेत्रवासियों ने उप खनिज भंडारण के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान क्षेत्रवासियों और प्रशासन के बीच नोकझोंक भी हुई. खननकरियों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए रविवार देर रात को हुई मारपीट के मामले में पीड़ित ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की. इस दौरान पीड़ित ने कहा कि खननकारियों की मनमानी बढ़ गई है, जिसके कारण अब पीड़ित पक्ष पर ही मुकदमा दर्ज कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है.

खननकारियों ने ग्रामीणों को पीटा.

पीड़ित देवेंद्र अधिकारी ने बताया कि वो लंबे समय से मानकों के विपरीत हो रहे खनन का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस और उपजिलाधिकारी से लिखित रूप में की थी. जिस पर पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए खननकारी के खिलाफ कार्रवाई की. जिससे खफा होकर रविवार को देर शाम को उनके साथ मारपीट की गई. इस मामले की शिकायत जब पुलिस को की गई. आरोप है कि पुलिस ने खननकारियों के साथ सांठ-गांठ कर पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें- पैतृक गांव लाया गया शहीद देव बहादुर का शव, जयकारों से गूंजा आसमान

वहीं, पीड़ित की पत्नी भावना अधिकारी ने भी पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जब वो पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची तो पुलिस ने कहा कि उनके पति के खिलाफ खननकारियों के द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है. इसलिए आप पर कार्रवाई की जाएगी.

तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि क्षेत्रवासियों की शिकायत पर वे तत्काल ही मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सीओ कोटद्वार को जांच के आदेश दे दिए हैं. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 22, 2020, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.