पौड़ी: कोट ब्लॉक के एक गांव में कल देर रात गाय को निवाला बनाने के चक्कर में गुलदार घर में फंस गया. जिसके बाद आज सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद गुलदार को रेस्क्यू करने का काम किया गया.
पौड़ी रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि गाय को निवाला बनाने के लिए जब गुलदार गौशाला के पास पहुंचा था. तभी बलवंत सिंह को आभास हुआ कि किसी ने गाय पर हमला किया है. जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया. जिससे गुलदार घबरा कर घर के एक कमरे में जा घुसा. गुलदार के कमरे में घुसते ही उन्होंने कमरा बाहर से बंद कर दिया.
पढे़ं- भक्तिमय जुबिन: भजनों की सीडी लॉन्च, महाकुंभ 2021 से पहले लेकर आएंगे शिव तांडव स्त्रोत
जिसके बाद आज सुबह घटना की सूचना वन विभाग को दी गई. वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर) अनिल भट्ट ने बताया कि वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि गुलदार के पैरों में चोट आई हैं. जिसके उपचार के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया है. उच्च स्तरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.