ETV Bharat / state

रेल विकास निगम के ठेकेदार से ग्रामीण परेशान, डीएम से की मुलाकात - पौड़ी डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे

पौड़ी के डूंगरी पंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि रेल विकास निगम और ग्रामीणों के बीच जो समझौता हुआ था, उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है.

Pauri
डीएम से की मुलाकात
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 6:08 PM IST

पौड़ी: पौड़ी के डूंगरी पंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि रेल विकास निगम और ग्रामीणों के बीच जो समझौता हुआ था, उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे विकास निगम के ठेकेदार की ओर से निर्माण कार्य की मिट्टी सड़कों पर गिराई जा रही है, साथ ही निर्माण कार्य के दौरान उनके समक्ष पेयजल किल्लत खड़ी हो गई है.

बता दें कि पौड़ी के डूंगरी पंत ग्राम के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. वहीं, ग्रमीण शंकर ने बताया कि रेल विकास निगम और ग्रामीणों के बीच जो समझौता हुआ था, उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. ना ही ग्रमीणों को रेलवे विकास निगम की ओर से कोई मुआवजा नहीं दिया गया और साथ ही ठेकेदार की ओर से निर्माण कार्य में निकलने वाले मलबे को सड़कों पर फेंका जा रहा है. जिसकी धूल से आसपास के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण कार्य की वजह से गांव की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसकी वजह से ग्रमीणों के समक्ष पेयजल की किल्लत खड़ी हो गई है.

पढ़ें:उत्तराखंड बीजेपी में अमित शाह दरकिनार, कार्यालय के बोर्ड से तस्वीर गायब

वहीं, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि ग्राम पंचायत डुंगरी पंत के कुछ ग्रामीण मुलाकात करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मुआवजे से संबंधित समस्या है वह भूमि अधिग्रहण मुआवजा माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, साथ ही पूर्व में ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच समझौता हुआ था कि सड़कों पर समय-समय पानी का छिड़काव किया जाएगा. ताकि धूल न उड़े साथ ही उनकी पेयजल लाइन को सुचारू रखा जाएगा. यदि ठेकेदार की ओर से किए गए समझौते के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है तो ठेकेदार से वार्ता कर निर्देशित किया जाएगा कि वह जल्द ग्रामीणों के समक्ष आने वाली समस्याओं का निवारण करें.

पौड़ी: पौड़ी के डूंगरी पंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि रेल विकास निगम और ग्रामीणों के बीच जो समझौता हुआ था, उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे विकास निगम के ठेकेदार की ओर से निर्माण कार्य की मिट्टी सड़कों पर गिराई जा रही है, साथ ही निर्माण कार्य के दौरान उनके समक्ष पेयजल किल्लत खड़ी हो गई है.

बता दें कि पौड़ी के डूंगरी पंत ग्राम के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. वहीं, ग्रमीण शंकर ने बताया कि रेल विकास निगम और ग्रामीणों के बीच जो समझौता हुआ था, उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. ना ही ग्रमीणों को रेलवे विकास निगम की ओर से कोई मुआवजा नहीं दिया गया और साथ ही ठेकेदार की ओर से निर्माण कार्य में निकलने वाले मलबे को सड़कों पर फेंका जा रहा है. जिसकी धूल से आसपास के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण कार्य की वजह से गांव की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसकी वजह से ग्रमीणों के समक्ष पेयजल की किल्लत खड़ी हो गई है.

पढ़ें:उत्तराखंड बीजेपी में अमित शाह दरकिनार, कार्यालय के बोर्ड से तस्वीर गायब

वहीं, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि ग्राम पंचायत डुंगरी पंत के कुछ ग्रामीण मुलाकात करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मुआवजे से संबंधित समस्या है वह भूमि अधिग्रहण मुआवजा माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, साथ ही पूर्व में ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच समझौता हुआ था कि सड़कों पर समय-समय पानी का छिड़काव किया जाएगा. ताकि धूल न उड़े साथ ही उनकी पेयजल लाइन को सुचारू रखा जाएगा. यदि ठेकेदार की ओर से किए गए समझौते के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है तो ठेकेदार से वार्ता कर निर्देशित किया जाएगा कि वह जल्द ग्रामीणों के समक्ष आने वाली समस्याओं का निवारण करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.