श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के चोपड़ियो गांव में स्टोन क्रशर और विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण का आमरण अनशन 13वें दिन भी जारी रहा. अनशन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव में स्टोन क्रशर के संचालन की अनुमति को निरस्त नहीं किया गया, तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने को विवश होंगे. वहीं, आंदोलनकारी ग्रामीणों ने सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भी प्रदर्शन किया.
कीर्तिनगर ब्लॉक के चोपड़ियो गांव के लोग 3 अक्टूबर से स्टोन क्रशर के संचालन की अनुमति को निरस्त करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. वहीं ग्रामीणों ने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. आंदोलनकारी ग्रामीणों का कहना है कि स्टोन क्रशर के लगने से गांव की खेती सहित पेयजल स्रोत प्रभावित हो रहे हैं. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: शराब की लत ने बनाया अपराधी, बहन से स्कूटी लेकर करते थे चेन स्नेचिंग
वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों पर जल्द गौर नहीं हुआ तो वे भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.