ETV Bharat / state

गजब: पानी का कनेक्शन नहीं और विभाग ने ग्रामीणों को थमा दिया बिल - Uttarakhand News

जल संस्थान अधिकारी इतने एडवांस हो गए हैं कि वे बगैर कनेक्शन के ही पानी का बिल थमा दे रहे हैं. बिल आने के बाद से ही भैड़गांव के लोग हैरान, परेशान हैं.

बिना कनेक्शन के ही विभाग ने ग्रामीणों को थमाये पानी के बिल
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 9:50 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 10:41 PM IST

कोटद्वार: दुगड्डा ब्लॉक के भैड़गांव में जल संस्थान की लापरवाही का मामला सामने आया है. विभाग ने यहां बिना पानी के कनेक्शन वालों को ही बिल भेज दिया. जिसके बाद से ही ग्रामीणों में जल संस्थान को लेकर खासा आक्रोश है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी से की है.

पानी का कनेक्शन नहीं और विभाग ने ग्रामीणों को थमा दिया बिल

पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले भैड़गांव में लगभग दो दर्जन से भी अधिक परिवार रहते हैं. जिनमें से किसी भी परिवार के पास पानी का कनेक्शन नहीं है. बावजूद इसके जल संस्थान विभाग ने यहां के लोगों के घर बिल भेज दिये. जल संस्थान अधिकारी इतने एडवांस हो गए हैं कि वे बगैर कनेक्शन के ही पानी का बिल थमा दे रहे है. बिल आने के बाद से ही भैड़गांव के लोग हैरान,परेशान हैं. जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी से की है.

पढ़ें-सौंग नदी की तेज बहाव से पलटी जीप, एक महिला की मौत, चार लोगों को किया रेस्क्यू

वहीं मामले में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला का कहना है कि जो बिल गांव वालों को दिया गया है वो पूर्व में लगे सरकारी स्टैंड पोस्ट का है, जिनका बिल चुकाया नहीं गया था. उन्होंने बताया कि कोटद्वार में तो पहले से ही ऑनलाइन बिलिंग की जाती थी, जिसे अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कंप्यूटर से बकाया बिलों की कॉपी निकालने के बाद ग्रामीणों को दी गई है. एलसी रमोला ने कहा कि बिल में साफ तौर पर लिखा हुआ है कि ये पहले का बिल है.

कोटद्वार: दुगड्डा ब्लॉक के भैड़गांव में जल संस्थान की लापरवाही का मामला सामने आया है. विभाग ने यहां बिना पानी के कनेक्शन वालों को ही बिल भेज दिया. जिसके बाद से ही ग्रामीणों में जल संस्थान को लेकर खासा आक्रोश है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी से की है.

पानी का कनेक्शन नहीं और विभाग ने ग्रामीणों को थमा दिया बिल

पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले भैड़गांव में लगभग दो दर्जन से भी अधिक परिवार रहते हैं. जिनमें से किसी भी परिवार के पास पानी का कनेक्शन नहीं है. बावजूद इसके जल संस्थान विभाग ने यहां के लोगों के घर बिल भेज दिये. जल संस्थान अधिकारी इतने एडवांस हो गए हैं कि वे बगैर कनेक्शन के ही पानी का बिल थमा दे रहे है. बिल आने के बाद से ही भैड़गांव के लोग हैरान,परेशान हैं. जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी से की है.

पढ़ें-सौंग नदी की तेज बहाव से पलटी जीप, एक महिला की मौत, चार लोगों को किया रेस्क्यू

वहीं मामले में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला का कहना है कि जो बिल गांव वालों को दिया गया है वो पूर्व में लगे सरकारी स्टैंड पोस्ट का है, जिनका बिल चुकाया नहीं गया था. उन्होंने बताया कि कोटद्वार में तो पहले से ही ऑनलाइन बिलिंग की जाती थी, जिसे अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कंप्यूटर से बकाया बिलों की कॉपी निकालने के बाद ग्रामीणों को दी गई है. एलसी रमोला ने कहा कि बिल में साफ तौर पर लिखा हुआ है कि ये पहले का बिल है.

Intro:summary दुगड्डा ब्लॉक के भैड़गांव में बिना पानी के कनेक्शन के जल संस्थान ने ग्रामीणों को भेजे पानी के बिल, ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से की शिकायत, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का कहना है कि पूर्व का बकाया था बिल स्टैंड पोस्ट का। intro जिला पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड दुगड्डा के अंतर्गत ग्राम सभा भैड़गांव में लगभग दो दर्जन से भी अधिक परिवार रहते हैं और किसी भी परिवार के पास पानी का कनेक्शन नहीं है यहां के ग्रामीण एक सरकारी नल जो कि गांव में काफी दूर है या स्रोत धारा के पानी पर निर्भर है, लेकिन जल संस्थान अधिकारी इतने एडवांस हो गए उन्हें बगैर कनेक्शन के पानी का बिल थमा दिया भेड़ गांव के ग्रामीण हैरान है परेशान है, अब इसे जल संस्थान की लापरवाही कई दादागिरी कहना मुश्किल है। बहराल जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि स्टैंड पोस्ट का बकाया था पूर्व का बिल।


Body:वीओ1- जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला का कहना है की बर्तमान में गांव में पानी के कनेक्शन नहीं है, लेकिन गांव में पूर्व में सरकारी स्टैंड पोस्ट लगे हुए थे जिनका की पूर्व का बकाया बिल जमा नहीं हुआ था, कोटद्वार में तो पहले से ही ऑनलाइन बिलिंग की जाती थी, जो कि अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी सुरु कर दी गई है, जिससे कि कंप्यूटर से बकाया बिलों की कॉपी निकलने के बाद ग्रामीणों को दिया गया, बिल में साफ तौर पर लिखा हुआ है कि पूर्व का बकाया यह बिल है। बाइट एलसी रमोला अधिशासी अभियंता बाइट भरत सिंह


Conclusion:
Last Updated : Aug 19, 2019, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.