पौड़ी: देश में 16 दिसंबर की तारीख को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. पौड़ी जनपद में भी विजय दिवस मनाया जाना है जिसके मद्देनजर शनिवार को जिलाधिकारी पौड़ी ने बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के उन सभी वीर सपूतों और भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा. जिन्होंने कि वर्ष 1971 की लड़ाई में अपना अहम योगदान दिया था.
वहीं, हर साल की तरह इस साल भी जनपद में विजय दिवस का आयोजन किया जाएगा. लेकिन कुछ वीर नारियों की मांग थी कि लैंसडाउन में भी विजय दिवस को मनाया जाए. ऐसे में जनभावनाओं और मांग को देखते हुए इस साल पहली बार लैंसडाउन में भी विजय दिवस का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: घास काटने गई महिला पर घात लगाए गुलदार ने किया हमला
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल कहा कि लैंसडाउन की रहने वाली वीर नारियों ने मांग की थी कि हर साल पौड़ी और कोटद्वार में ही विजय दिवस को मनाया जाता है. ऐसे में उन्हेंपौड़ी या कोटद्वार आने में काफी दिक्कत होती है. ऐसे में इस समस्या को ध्यान में रखते हुए इस बार लैंसडाउन में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विजय दिवस मनाया जाएगा. जिसमें साल 1971 के दौरान शहीद हुए शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही 6 वीर नारियों और 11 भूतपूर्व सैनिकों को भी सम्मान दिया जाएगा.