पौड़ी: आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए जनपद पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है. इसके चलते पूरे जनपद में 11 मकान मालिकों पर चालानी कार्रवाई की गई है. जिसके चलते मकान मालिकों से 1 लाख 10 हजार रुपये का अर्थ दंड वसूला गया है. इस कार्यवाही के तहत श्रीनगर में 9 मकान मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है. इन सभी ने अपने घरों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने आगामी चारधाम यात्रा तथा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विगत वर्षो से बाहरी राज्यों से जनपद में कार्यरत एवं निवास करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर इनके सत्यापन की कार्यवाही करने निर्देश जारी किए. जिसके अंतर्गत समस्त थाना प्रभारियों ने आज अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम गठित कर वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया. जिसमें 60 किरायेदारों, 114 मजदूर, 54 रेहड़ी/ठेली वालों के सत्यापन की कार्रवाई की गयी.
पढे़ं- साध्वी प्राची ने राहुल गांधी को बताया मंदबुद्धि, नेहरू की बीमारी को लेकर कांग्रेस से पूछे सवाल
इसके अलावा उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के तहत फड़ फेरी लगाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले क 41 व्यक्तियों पर 12,750 रुपये का अर्थ दंड वसूला. जिनमें श्रीनगर में 10, कोटद्वार 11, पौड़ी 10, सतपुली 5, धुमाकोट-3, कालागढ़ 2 के खिलाफ चलानी कार्यवाही की गई. एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा इस तरह की कार्रवाई पूरे जनपद में आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने सभी लोगों से किरायेदारों के सत्यापन की कार्रवाई कराने की अपील की है.
पढे़ं- हरिद्वार में वकील से सुनील राठी के नाम से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी, केस दर्ज