ETV Bharat / state

ब्रह्मकमल वाली पहाड़ी टोपी पहन स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने CPA में किया प्रतिभाग, कनाडा में हो रहा है सम्मेलन - कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 65वें सम्मेलन में उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने भी हिस्सा लिया. सम्मेलन में वो उत्तराखंड की पहचान ब्रह्मकमल वाली पहाड़ी टोपी पहन नजर आई. ये सम्मेलन कनाडा हेलीफैक्स में आयोजित हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 12:06 PM IST

कोटद्वार: कनाडा हेलीफैक्स में 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (Commonwealth Parliamentary Association) का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी (Uttarakhand Speaker Ritu Khanduri) ने भी हिस्सा लिया. कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन का शुभारंभ कनाडा की गवर्नर जनरल मैरी साइमन ने किया.

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के कार्यक्रम में उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उत्तराखंड की पहचान ब्रह्मकमल वाली पहाड़ी टोपी पहन कर प्रतिभाग किया. सम्मेलन में भारत का नेतृत्व सीपीए इंडिया रीजन के अध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया. इस दौरान इंडिया रीजन से सभी राज्यों के विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे.

Uttarakhand Speaker Ritu Khandur
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ में ऋतु खंडूड़ी
पढ़ें-
JUN कुलपति शांतिश्री के बयान पर भड़के साधु संत, तत्काल बर्खास्त करने की मांग, आंदोलन की भी दी चेतावनी

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र पर कनाडा की गवर्नर जनरल मैरी साइमन ने राष्ट्रमंडल सांसदों से लोकतांत्रिक सिद्धांतों और राष्ट्रमंडल के मूल्यों को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा की राष्ट्रमंडल केवल एक नाम नहीं है, बल्कि एक लक्ष्य है. राष्ट्रों का एक समाज है, जो समान उद्देश्यों के साथ मिलकर काम करता है.

सम्मेलन से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा इंडिया रीजन के सभी सदस्यों के साथ बैठक की गई. जिसमें सीपीए सम्मेलन के दौरान होने वाली कार्यशाला में चर्चा के विषयों पर भारत का प्रभावशाली प्रतिनिधित्व एवम पक्ष रखने के लिए रणनीति बनाई गई. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने सम्मेलन से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा की.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण द्वारा अवगत किया गया है कि विश्व पटल पर उत्तराखंड की पहचान को मजबूत करने के उद्देश्य से उन्होंने ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी पहन कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही यह टोपी सभी के आकर्षण का केंद्र भी रही. उनके द्वारा कई विदेशी प्रतिनिधियों को टोपी भेंट भी की गई. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सम्मेलन में चर्चा होने वाले सभी विषय पर वह बेबाक अपनी बात को रखेंगी.
पढ़ें- मालदेवता आपदा में हवाई सर्वे से नेताओं ने किया किनारा, ग्राउंड जीरो पर जमीनी हकीकत से हुए रूबरू

उन्होंने अवगत किया है कि सम्मेलन में कोविड महामारी की प्रतिक्रिया से लेकर जलवायु परिवर्तन से निपटने और संसद के लिए सुलभता और प्रौद्योगिकी के लिए सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने और लिंग संवेदनशील विधानमंडलों के निर्माण विषय पर विभिन्न कार्यशालाओं के दौरान चर्चा की जानी है.

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की वर्तमान में लगभग 180 शाखाएं हैं और इसे नौ क्षेत्रों में विभाजित किया गया है. वैश्विक राजनीतिक मुद्दों और संसदीय प्रणाली में विकास पर चर्चा करने के लिए कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) कार्यशालाओं और सत्रों के माध्यम से सम्मेलन आयोजित करता है. हेलिफैक्स, नोवा स्कोटिया, कनाडा में आयोजित 65वें सम्मेलन में सभी 9 रीजन के 600 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

कोटद्वार: कनाडा हेलीफैक्स में 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (Commonwealth Parliamentary Association) का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी (Uttarakhand Speaker Ritu Khanduri) ने भी हिस्सा लिया. कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन का शुभारंभ कनाडा की गवर्नर जनरल मैरी साइमन ने किया.

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के कार्यक्रम में उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उत्तराखंड की पहचान ब्रह्मकमल वाली पहाड़ी टोपी पहन कर प्रतिभाग किया. सम्मेलन में भारत का नेतृत्व सीपीए इंडिया रीजन के अध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया. इस दौरान इंडिया रीजन से सभी राज्यों के विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे.

Uttarakhand Speaker Ritu Khandur
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ में ऋतु खंडूड़ी
पढ़ें- JUN कुलपति शांतिश्री के बयान पर भड़के साधु संत, तत्काल बर्खास्त करने की मांग, आंदोलन की भी दी चेतावनी

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र पर कनाडा की गवर्नर जनरल मैरी साइमन ने राष्ट्रमंडल सांसदों से लोकतांत्रिक सिद्धांतों और राष्ट्रमंडल के मूल्यों को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा की राष्ट्रमंडल केवल एक नाम नहीं है, बल्कि एक लक्ष्य है. राष्ट्रों का एक समाज है, जो समान उद्देश्यों के साथ मिलकर काम करता है.

सम्मेलन से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा इंडिया रीजन के सभी सदस्यों के साथ बैठक की गई. जिसमें सीपीए सम्मेलन के दौरान होने वाली कार्यशाला में चर्चा के विषयों पर भारत का प्रभावशाली प्रतिनिधित्व एवम पक्ष रखने के लिए रणनीति बनाई गई. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने सम्मेलन से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा की.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण द्वारा अवगत किया गया है कि विश्व पटल पर उत्तराखंड की पहचान को मजबूत करने के उद्देश्य से उन्होंने ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी पहन कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही यह टोपी सभी के आकर्षण का केंद्र भी रही. उनके द्वारा कई विदेशी प्रतिनिधियों को टोपी भेंट भी की गई. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सम्मेलन में चर्चा होने वाले सभी विषय पर वह बेबाक अपनी बात को रखेंगी.
पढ़ें- मालदेवता आपदा में हवाई सर्वे से नेताओं ने किया किनारा, ग्राउंड जीरो पर जमीनी हकीकत से हुए रूबरू

उन्होंने अवगत किया है कि सम्मेलन में कोविड महामारी की प्रतिक्रिया से लेकर जलवायु परिवर्तन से निपटने और संसद के लिए सुलभता और प्रौद्योगिकी के लिए सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने और लिंग संवेदनशील विधानमंडलों के निर्माण विषय पर विभिन्न कार्यशालाओं के दौरान चर्चा की जानी है.

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की वर्तमान में लगभग 180 शाखाएं हैं और इसे नौ क्षेत्रों में विभाजित किया गया है. वैश्विक राजनीतिक मुद्दों और संसदीय प्रणाली में विकास पर चर्चा करने के लिए कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) कार्यशालाओं और सत्रों के माध्यम से सम्मेलन आयोजित करता है. हेलिफैक्स, नोवा स्कोटिया, कनाडा में आयोजित 65वें सम्मेलन में सभी 9 रीजन के 600 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.