श्रीनगर: उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आरके जैन ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय ही नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने संवैधानिक अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संविधान में प्रदत्त अधिकारों की जानकारी हासिल कर प्रत्येक व्यक्ति व समुदाय के लोग अपने अधिकारों का उपयोग कर सकते हैं.
गौर हो कि उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा श्रीनगर नगर पालिका सभागार में जन जानकारी कार्यक्रम एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ. आरके जैन ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में संवैधानिक अधिकारों की अहम भूमिका होती है.
पढ़ें-संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में भाग लेने स्कॉटलैंड जाएंगे उत्तराखंड के जन्मेजय व स्निग्धा तिवारी
उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाना आयोग की प्राथमिकता है. कार्यक्रम में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सचिव जेएस रावत ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.
पढ़ें-सहकारी समितियों में कंप्यूटराइजेशन अभियान में करोड़ों के घोटाले आरोप, UPP ने की जांच की मांग
इस अवसर पर आयोग के सचिव जेएस रावत, आयोग अध्यक्ष के निजी सचिव नवीन परमार, वैयक्तिक सहायक शमा परवीन, उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह, इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान , सीएमएस डॉ. गोविंद पुरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उनियाल, स्वास्थ्य निरीक्षक शशि कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष मोहन लाल जैन, सिख समुदाय के हरजिंदर सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चे की जिलाध्यक्ष नगमा, वकार अहमद, साजिद आदि मौजूद थे.