कोटद्वारः भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड (Corruption Free Uttarakhand) बनाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ने जन संवाद यात्रा शुरू कर दी है. यूकेडी की यह जन संवाद यात्रा कोटद्वार विधानसभा में दस दिनों तक चलेगी. जिसके तहत उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए संवाद कर जनता को जागरूक किया जाएगा.
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों (Uttarakhand State Agitators) ने कहा कि यूकेडी ने राज्य निर्माण के लिए लड़ाई लड़ी और विजय हासिल की, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस बारी-बारी से राज कर रहे हैं. दोनों ही पार्टियां पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जनता के अधिकारों का हनन किया है. उत्तराखंड में रोजगार (Employment in Uttarakhand) देने के नाम पर घोटालों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है.
सरकार की ओर से बड़े घोटाले बाज मगरमच्छों को बचाया जा रहा है. जिन मगरमच्छों को जेल में होना चाहिए था, वो आज सरकार के संरक्षण में हाकम बनकर घूम रहे हैं, जो प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उत्तराखंड में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) और विधानसभा भर्ती घोटाले (Uttarakhand Assembly Recruitment Scam) हुए हैं. इसके अलावा तमाम सरकारी नौकरियों में धांधली की जा रही है. बेरोजगार युवाओं का हक मारा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः UKD की नई केंद्रीय कार्यकारिणी का हुआ ऐलान, चार कार्यकारी अध्यक्ष घोषित
उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकारणी अध्यक्ष शक्तिशैल कपरवाण ने बताया कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के नए-नए घोटाले उजागर हो रहे हैं. प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों संरक्षण प्रदान कर रही है. उत्तराखंड को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने के लिए कोटद्वार विधानसभा में जन संवाद यात्रा निकाली (UKD Jan Samvad Yatra) जा रही है.
वहीं, यूकेड़ी केंद्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राज्य निर्माण में उत्तराखंड क्रांति दल ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी सत्ता का सुख भोग रही है. उत्तराखंड क्रांति दल राज्य को बचाने के लिए कोटद्वार में जन संवाद यात्रा (Jan Samvad Yatra in Kotdwar) कर रही है. जन संवाद यात्रा कोटद्वार में सफल रही तो यात्रा उत्तराखंड के हर गांव हर विधानसभा में भी की जाएगी.