ETV Bharat / state

श्रीनगर के रामलीला मैदान में गरजेंगे उत्तराखंड राजकीय कर्मचारी, जानें वजह - old pension scheme

Uttarakhand government employees will protest in Srinagar उत्तराखंड राजकीय कर्मी 5 नंवबर को श्रीनगर के रामलीला मैदान में सरकार के खिलाफ विरोध करने जा रहे हैं. इसी बीच वो पुरानी पेंशन लागू करने की मांग करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2023, 9:53 PM IST

कोटद्वार: 5 नंवबर को उत्तराखंड राजकीय कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर श्रीनगर के रामलीला मैदान में विरोध करने जा रहे है‌ं. दरअसल राजकीय कर्मियों द्वारा सरकार से पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की जा रही थी. नई पेंशन नीति 2004 लागू के बाद से राजकीय कर्मी पेंशन नीति का विरोध कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में लाखों राजकीय कर्मचारी हिस्सा लेंगे.

राजकीय कर्मचारी संगठन दुगड्डा ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने बताया कि पुरानी पेंशन नीति लागू करने को लेकर लाखों की संख्या में राजकीय कर्मी प्रदर्शन के लिए श्रीनगर में एकत्रित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य कर्मचारी नई पेंशन नीति 2004 का विरोध लगातार कर रहे हैं.

राजकीय कर्मियों के पदाधिकारियों ने बताया कि गढ़वाल मंडल से हजारों की संख्या में राजकीय कर्मी श्रीनगर के लिए कूच कर चुके हैं. वहीं कुमाऊं मंडल से भी समर्थन देने के लिए हजारों की संख्या में राज्य कर्मचारी श्रीनगर पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: योग प्रशिक्षित युवाओं का सचिवालय कूच, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, नियुक्ति की उठाई मांग

जनपद पौड़ी के राजकीय कर्मचारी संगठन दुगड्डा ब्लॉक के अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने बताया कि राजकीय कर्मियों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सरकार से आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में OPS लागू करने वाली सरकार को ही राज्य कर्मचारी वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राजकीय कर्मचारी की पुरानी पेंशन नीति लागू नहीं की जाएगी, तो कर्मचारी कलम बंद हड़ताल करेंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कल धरने पर बैठेंगे शिक्षक, पांचवें चरण का आंदोलन बढ़ाएगा सरकार की मुश्किलें!

कोटद्वार: 5 नंवबर को उत्तराखंड राजकीय कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर श्रीनगर के रामलीला मैदान में विरोध करने जा रहे है‌ं. दरअसल राजकीय कर्मियों द्वारा सरकार से पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की जा रही थी. नई पेंशन नीति 2004 लागू के बाद से राजकीय कर्मी पेंशन नीति का विरोध कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में लाखों राजकीय कर्मचारी हिस्सा लेंगे.

राजकीय कर्मचारी संगठन दुगड्डा ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने बताया कि पुरानी पेंशन नीति लागू करने को लेकर लाखों की संख्या में राजकीय कर्मी प्रदर्शन के लिए श्रीनगर में एकत्रित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य कर्मचारी नई पेंशन नीति 2004 का विरोध लगातार कर रहे हैं.

राजकीय कर्मियों के पदाधिकारियों ने बताया कि गढ़वाल मंडल से हजारों की संख्या में राजकीय कर्मी श्रीनगर के लिए कूच कर चुके हैं. वहीं कुमाऊं मंडल से भी समर्थन देने के लिए हजारों की संख्या में राज्य कर्मचारी श्रीनगर पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: योग प्रशिक्षित युवाओं का सचिवालय कूच, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, नियुक्ति की उठाई मांग

जनपद पौड़ी के राजकीय कर्मचारी संगठन दुगड्डा ब्लॉक के अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने बताया कि राजकीय कर्मियों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सरकार से आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में OPS लागू करने वाली सरकार को ही राज्य कर्मचारी वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राजकीय कर्मचारी की पुरानी पेंशन नीति लागू नहीं की जाएगी, तो कर्मचारी कलम बंद हड़ताल करेंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कल धरने पर बैठेंगे शिक्षक, पांचवें चरण का आंदोलन बढ़ाएगा सरकार की मुश्किलें!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.