ETV Bharat / state

उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी - प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में एक दिवसीय भूख हड़ताल कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने का कारण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पर बेबुनियाद आरोप हैं.

मांग पर डटे कर्मचारी
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:41 PM IST

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन की ओर से आज कलेक्टर कार्यालय के समीप एक दिवसीय भूख हड़ताल के साथ धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि उनके प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर जो भी बुनियादी आरोप लगाए गए हैं, उनको जल्द समाप्त किया जाए. संगठन से जुड़े लोगों ने बताया कि आज मुख्यालय स्तर पर धरना दिया गया है.

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह तहसील स्तर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे. जिस तरह से सरकार की ओर से मनमाने ढंग से उनके प्रदेश अध्यक्ष पर बुनियादी आरोप लगाए जा रहे हैं, उससे सभी कर्मचारियों में रोष है.

पढ़ेंः महिला और दो बच्चों समेत 4 पर हमला करने वाला गुलदार हुआ ट्रैंकुलाइज, वन विभाग के छुड़ाए पसीने

संगठन से जुड़े एक प्रदर्शनकारी संजय नेगी ने प्रदेश सरकार ने जिस तरह से उनके प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर बुनियादी आरोप लगाए गए हैं, उससे संगठन से जुड़े सभी लोग नाराज हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द ही दीपक जोशी पर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया जाए. यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो इस आंदोलन को उग्र रुप दिया जाएगा और प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा.

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन की ओर से आज कलेक्टर कार्यालय के समीप एक दिवसीय भूख हड़ताल के साथ धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि उनके प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर जो भी बुनियादी आरोप लगाए गए हैं, उनको जल्द समाप्त किया जाए. संगठन से जुड़े लोगों ने बताया कि आज मुख्यालय स्तर पर धरना दिया गया है.

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह तहसील स्तर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे. जिस तरह से सरकार की ओर से मनमाने ढंग से उनके प्रदेश अध्यक्ष पर बुनियादी आरोप लगाए जा रहे हैं, उससे सभी कर्मचारियों में रोष है.

पढ़ेंः महिला और दो बच्चों समेत 4 पर हमला करने वाला गुलदार हुआ ट्रैंकुलाइज, वन विभाग के छुड़ाए पसीने

संगठन से जुड़े एक प्रदर्शनकारी संजय नेगी ने प्रदेश सरकार ने जिस तरह से उनके प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर बुनियादी आरोप लगाए गए हैं, उससे संगठन से जुड़े सभी लोग नाराज हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द ही दीपक जोशी पर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया जाए. यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो इस आंदोलन को उग्र रुप दिया जाएगा और प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.