श्रीनगरः उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने आज अचानक श्रीनगर स्थित संयुक्त अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के हर वार्ड और सयुंक्त अस्पताल के डॉक्टरों के लिए बनाए जा रहे आवसीय भवनों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने आवासीय भवनों का निर्माण कर रही संस्था के अधिकारियों से देहरादून में निर्माण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए. इसके बाद डीजी हेल्थ ने पौड़ी जिले के हर ब्लॉक के सीएचसी, पीएससी अस्पतालों की वीसी के माध्यम से बैठक भी ली. उन्होंने सभी को डेंगू के रोकथाम के संबंध में सख्त आदेश भी दिए.
संयुक्त अस्पताल श्रीनगर का निरीक्षण करते हुए डीजी हेल्थ ने दवाओं का स्टॉक, पैथोलॉजी किट, संयुक्त अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाला खाना और साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के स्टाफ के साथ बात भी की और उनकी समस्याओं को भी सुना. मीडिया से बात करते हुए डीजी हेल्थ ने बताया कि डेंगू के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली गई है. डेंगू में जिले के कोटद्वार क्षेत्र की हालत खराब है. इस संबंध में सीएमओ को उचित निर्णय लेने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ों में भी डेंगू के डंक से कराह रहे लोग, बागेश्वर में 9 मरीज भर्ती, रुद्रप्रयाग में 6 पहुंची संख्या
मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का लोकार्पण: लक्सर-हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष दत्त ने लक्सर में नवनिर्मित स्वरूप मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लक्सर और खानपुर क्षेत्र के लोगों को स्पेशलिस्ट डॉक्टर से युक्त अस्पताल के मिलने से मदद मिलेगी. बढ़ते डेंगू के प्रकोप पर उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अब क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप फैल रहा है. ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन शत प्रतिशत फोलो करनी चाहिए.