ETV Bharat / state

उत्तराखंड: 2019-2020 सत्र की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, छात्रों में दिखा उत्साह - Board Examinations News in Kashipur

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए तहसीलदारों को समय-समय पर परीक्षा केंद्रों की जांच करने की जिम्मेदारी मिली है. साथ ही संवेदनशील परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है.

Uttarakhand Board Examinations News
परीक्षा देते छात्र
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 1:44 PM IST

पौड़ी/काशीपुर: उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा एवं परीक्षा परिषद की 2019-20 सत्र की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. दो मार्च से लेकर 25 मार्च तक परीक्षाओं का दौर जारी रहेगा. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पौड़ी जिले में 167 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें करीब 22 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षाएं दे रहे हैं. वहीं, उधम सिंह नगर जिले में 43 हजार 732 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं. अकेले काशीपुर में ही बोर्ड परीक्षा के लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए तहसीलदारों को समय-समय पर परीक्षा केंद्रों की जांच करने की जिम्मेदारी मिली है. परीक्षा से पूर्व छात्र-छात्राओं में जहां खासा उत्साह देखा गया तो वहीं पेपर से पूर्व घबराहट भी साफ देखने को मिली.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं शुरू.

पौड़ी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक विमल चंद्र बहुगुणा ने बताया कि बच्चों के सुरक्षित भविष्य को देखते हुए परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की गयी है. जिसके लिए पुलिस प्रशासन की मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें: शिक्षानगरी रुड़की में दम तोड़ रहा बचपन, सैकड़ों की संख्या में भीख मांंग रहे बच्चे

वहीं, काशीपुर के उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज केंद्र व्यवस्थापक बृजेश गुप्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है. शिक्षकों को भी परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है. अधिकांश परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं.

पौड़ी/काशीपुर: उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा एवं परीक्षा परिषद की 2019-20 सत्र की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. दो मार्च से लेकर 25 मार्च तक परीक्षाओं का दौर जारी रहेगा. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पौड़ी जिले में 167 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें करीब 22 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षाएं दे रहे हैं. वहीं, उधम सिंह नगर जिले में 43 हजार 732 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं. अकेले काशीपुर में ही बोर्ड परीक्षा के लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए तहसीलदारों को समय-समय पर परीक्षा केंद्रों की जांच करने की जिम्मेदारी मिली है. परीक्षा से पूर्व छात्र-छात्राओं में जहां खासा उत्साह देखा गया तो वहीं पेपर से पूर्व घबराहट भी साफ देखने को मिली.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं शुरू.

पौड़ी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक विमल चंद्र बहुगुणा ने बताया कि बच्चों के सुरक्षित भविष्य को देखते हुए परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की गयी है. जिसके लिए पुलिस प्रशासन की मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें: शिक्षानगरी रुड़की में दम तोड़ रहा बचपन, सैकड़ों की संख्या में भीख मांंग रहे बच्चे

वहीं, काशीपुर के उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज केंद्र व्यवस्थापक बृजेश गुप्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है. शिक्षकों को भी परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है. अधिकांश परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.