ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022: गढ़वाल मंडल में परीक्षाओं की तैयारी शुरू, इतने छात्र देंगे परीक्षा - 137360 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा में कुल 243229 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. मंडल में 15 नए परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं.

Uttarakhand Board Exam 2022
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 9:21 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-2022 के लिए विभागीय अधिकारियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार गढ़वाल मंडल के 803 परीक्षा केंद्रों में 137360 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, बोर्ड परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजित कराने के लिए अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा बोर्ड परीक्षा के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

गढ़वाल मंडल के जनपद पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार व देहरादून में बोर्ड परीक्षा के लिए 1,37,360 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. हाईस्कूल में 72152 और इंटरमीडिएट में 65208 छात्र-छात्राएं हैं. मंडल में कुल 803 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 26 एकल व 777 मिश्रित परीक्षा केंद्र हैं. बोर्ड परीक्षा-2022 में गढ़वाल मंडल में 15 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, समस्त परीक्षा केंद्रों में 69 संवेदनशील व 17 अति संवेदनशील केंद्र हैं.

पढ़ें- मसूरी में फूड फेस्टिवल का शुभारंभ, पर्यटकों ने पहाड़ी व्यंजनों का उठाया लुत्फ

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा में कुल 243229 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. मंडल में 15 नए परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं. इन केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर जुटाए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं. अपर निदेशक बिष्ट ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

श्रीनगर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-2022 के लिए विभागीय अधिकारियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार गढ़वाल मंडल के 803 परीक्षा केंद्रों में 137360 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, बोर्ड परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजित कराने के लिए अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा बोर्ड परीक्षा के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

गढ़वाल मंडल के जनपद पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार व देहरादून में बोर्ड परीक्षा के लिए 1,37,360 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. हाईस्कूल में 72152 और इंटरमीडिएट में 65208 छात्र-छात्राएं हैं. मंडल में कुल 803 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 26 एकल व 777 मिश्रित परीक्षा केंद्र हैं. बोर्ड परीक्षा-2022 में गढ़वाल मंडल में 15 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, समस्त परीक्षा केंद्रों में 69 संवेदनशील व 17 अति संवेदनशील केंद्र हैं.

पढ़ें- मसूरी में फूड फेस्टिवल का शुभारंभ, पर्यटकों ने पहाड़ी व्यंजनों का उठाया लुत्फ

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा में कुल 243229 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. मंडल में 15 नए परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं. इन केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर जुटाए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं. अपर निदेशक बिष्ट ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.