श्रीनगर(उत्तराखंड): बीजेपी युवा मोर्चा ने 15 अगस्त और 26 जनवरी का संबोधन लालकिले के बजाए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से करने की मांग की है. इसके साथ ही अयोध्या राम मंदिर से भी ऐतिहासिक संबोधन करने की मांग बीजेपी युवा मोर्चा ने की है. बीजेपी युवा मोर्चा ने कहा ये दोनों ही सनातन संस्कृति के प्रतीक हैं.
15 अगस्त और 26 जनवरी लालकिला व राजपथ से मनाये जाने के बजाए प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न हिस्सों से मनाये जाने की मांग को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा अभियान चलायेगी. इसके लिए प्रदेशभर में भाजयुमो के कार्यकर्ता जनसंपर्क करेंगे. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुधीर जोशी ने श्रीनगर गढ़वाल में कहा देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भारत की प्राचीन सनातन सांस्कृतिक धरोहर पर ही देश का नाम अपना उद्बोधन देना चाहिए.
पढ़ें- बीजेपी युवा मोर्चा का 3 दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग शुरू, CM धामी ने किया शुभारंभ
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुधीर जोशी ने कहा कि आजादी के बाद से लालकिले और राजपथ से देश के नाम प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सम्बोधन देते आये हैं, लेकिन इस बात से कोई अनभिज्ञ नहीं है कि यह लाल किला मुगल शासकों की निर्ममता और निरंकुशता का प्रतीक है. 1949 के बाद से भारतीय सेना का स्थापना दिवस दिल्ली में मनाया जा रहा है, लेकिन, वर्ष 2022 में भाजपा सरकार ने उसे दिल्ली के स्थान पर बेंगलुरू में आयोजित किया.
इसी तर्ज पर वायुसेना का स्थापना दिवस लखनऊ में न होकर चंडीगढ़ में मनाया गया. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुधीर जोशी ने स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर देश का सम्बोधन भारतीय सनातन सांस्कृतिक धरोहर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के प्रांगण और अगले वर्ष अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर से करवाये जाने की मांग की है.