ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचकर राममय हुईं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, उत्तराखंड की समृद्धि की कामना की - ऋतु खंडूड़ी कोटद्वार समाचार

अपने दो दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी अयोध्या पहुंचीं. ऋतु खंडूड़ी ने श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन किए. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु ने रामलला से उत्तराखंड की समृद्धि की कामना की.

Ritu Khanduri Kotdwar News
ऋतु खंडूड़ी का अयोध्या दौरा
author img

By

Published : May 10, 2022, 12:27 PM IST

अयोध्या/कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण यूपी के दो दिवसीय प्रवासीय दौरे के दौरान अयोध्या पहुंचीं. उन्होंने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन किए. पुजारियों के मंत्रोच्चार के जाप के बीच ऋतु खंडूड़ी ने पूजा अर्चना और आरती की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान राम से प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की.
रामलला के दरबार पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष ने राम मंदिर के भव्य निर्माण की जानकारी ली. इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने हनुमानगढ़ी पर हनुमंत लला के समक्ष माथा टेका एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद मंदिर के पुजारी ने विधानसभा अध्यक्ष को एक शॉल और राम मंदिर की एक लघु प्रतिकृति भी भेंट की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कनक भवन सहित रामनगरी के विभिन्न मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन किया.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान श्रीराम का बनने वाला यह मंदिर भारत के गौरव को बढ़ाने वाला तथा हमारे इस अराध्य के लिए अद्वितीय होगा. उन्होंने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या को भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में बसे हिंदुओं के लिए पवित्रतम तीर्थ माना जाता है. पुण्यदायिनी सरयू नदी की गोद में स्थित अयोध्या में कई ऐसे मंदिर हैं जो भक्तों को भगवान राम और उनके रामराज्य की अनुभूति कराते हैं. उन्होंने राम मन्दिर निर्माण कार्य में जुड़े समस्त लोगों, श्रद्धालुओं और केन्द्र व राज्य सरकार को हार्दिक बधाई दी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कण-कण में व्याप्त राम सम्पूर्ण हिन्दू समाज की आस्था के केंद्र हैं. अयोध्या में श्रीराम लला के गर्भग्रह में माथा टेकना उनके लिए परम सौभाग्य की बात है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने UP CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, दोनों के बीच हुई लंबी चर्चा

कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण खण्डूड़ी ने उत्तर प्रदेश पहुंच कर अयोध्या में भगवान राम लला की जन्मभूमि पर जाकर पूजा अर्चना कर भगवान राम से कोटद्वार व प्रदेश की खुशहाली की कामना की. मर्यादा पुरुषोत्तम राम के भव्य मंदिर निर्माण को देख कहा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिन्दू होने पर गर्व की अनुभूति होती है. आज भगवान राम के मनोरम मंदिर को बनता देख धन्य सौभाग्य की अनुभूति हो रही है.

अयोध्या/कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण यूपी के दो दिवसीय प्रवासीय दौरे के दौरान अयोध्या पहुंचीं. उन्होंने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन किए. पुजारियों के मंत्रोच्चार के जाप के बीच ऋतु खंडूड़ी ने पूजा अर्चना और आरती की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान राम से प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की.
रामलला के दरबार पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष ने राम मंदिर के भव्य निर्माण की जानकारी ली. इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने हनुमानगढ़ी पर हनुमंत लला के समक्ष माथा टेका एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद मंदिर के पुजारी ने विधानसभा अध्यक्ष को एक शॉल और राम मंदिर की एक लघु प्रतिकृति भी भेंट की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कनक भवन सहित रामनगरी के विभिन्न मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन किया.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान श्रीराम का बनने वाला यह मंदिर भारत के गौरव को बढ़ाने वाला तथा हमारे इस अराध्य के लिए अद्वितीय होगा. उन्होंने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या को भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में बसे हिंदुओं के लिए पवित्रतम तीर्थ माना जाता है. पुण्यदायिनी सरयू नदी की गोद में स्थित अयोध्या में कई ऐसे मंदिर हैं जो भक्तों को भगवान राम और उनके रामराज्य की अनुभूति कराते हैं. उन्होंने राम मन्दिर निर्माण कार्य में जुड़े समस्त लोगों, श्रद्धालुओं और केन्द्र व राज्य सरकार को हार्दिक बधाई दी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कण-कण में व्याप्त राम सम्पूर्ण हिन्दू समाज की आस्था के केंद्र हैं. अयोध्या में श्रीराम लला के गर्भग्रह में माथा टेकना उनके लिए परम सौभाग्य की बात है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने UP CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, दोनों के बीच हुई लंबी चर्चा

कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण खण्डूड़ी ने उत्तर प्रदेश पहुंच कर अयोध्या में भगवान राम लला की जन्मभूमि पर जाकर पूजा अर्चना कर भगवान राम से कोटद्वार व प्रदेश की खुशहाली की कामना की. मर्यादा पुरुषोत्तम राम के भव्य मंदिर निर्माण को देख कहा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिन्दू होने पर गर्व की अनुभूति होती है. आज भगवान राम के मनोरम मंदिर को बनता देख धन्य सौभाग्य की अनुभूति हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.