कोटद्वारः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार में विभिन्न निर्माण योजनाओं को संचालित किए जाने को लेकर सरकारी भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राज्य सरकार की भूमि की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने मानपुर क्षेत्र में मिनी नलकूप जनता को समर्पित किया. ऐसे में अब लोगों को पेयजल की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा.
दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रभारी उप जिलाधिकारी, तहसील के अधिकारियों के साथ जयदेवपुर सिगडडी, कौड़िया, काशीरामपुर, कुंभीचौड समेत विभिन्न स्थानों की सरकारी खाली पड़ी भूमि का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं एवं निर्माण कार्यों को संचालित किए जाने को लेकर सरकारी भूमि का निरीक्षण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार पीजी कॉलेज का किया निरीक्षण, छात्रों की सुनीं समस्याएं
इन भूमियों पर क्षेत्र वासियों के लिए पार्क, जिम, रिसर्च सेंटर समेत विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य करवाए जाने की उनकी मंशा है. जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके एवं सरकारी जमीनों पर कोई कब्जा भी ना कर सके. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने शिवराजपुर, मोटाढाक स्थित आकृति गौ आश्रम का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गायों को चारा खिलाया और आकृति गौ आश्रम की संचालिका सुषमा जखमोला से गौशाला की जानकारी ली. साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना.
मानपुर क्षेत्र को मिनी नलकूप की सौगातः ऋतु खंडूड़ी ने मानपुर सुखरौ में मिनी नलकूप का लोकार्पण किया. मिनी नलकूप जल संस्थान के माध्यम से रिगडडी पेयजल योजना के अंतर्गत 43.60 लाख रुपए की लागत से निर्मित किया गया है. मिनी नलकूप से 600 एलपीएम पानी मिलेगा. उन्होंने मिनी नलकूप निर्माण के लिए भूमि दान देने वाली नारायणी देवी काला एवं उनके परिवार को आभार जताया. उन्होंने कहा कि समाज के हित में भूमि दान करना अपने आप में सबसे बड़ा दान है.
ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि इस मिनी नलकूप के संचालित होने से क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या से निवारण मिलेगा. इसके बाद उन्होंने कुंभीचौड, बिशनपुर में आयोजित जनता मिलन के कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना. साथ ही मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए.