ETV Bharat / state

कोटद्वार: खाई में गिरा अनियंत्रित डंपर, 3 लोगों की मौत, 4 घायल - कोटद्वार हिंदी समाचार

कोटद्वार में बीती रात एक डंपर अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गया. इस डंपर में 9 लोग सवार थे. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 2 लोग डंपर से छिटक कर दूर जा गिरे, जिससे उन्हें चोट नहीं आई है.

Kotdwar accident
खाई में गिरा डंपर
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 1:21 PM IST

कोटद्वार: यमकेश्वर ब्लॉक के भिर्गुखाल के पास बीती देर रात एक अनियंत्रित डंपर गहरी खाई में जा गिरा. डंपर में 9 लोग सवार थे. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना के दौरान 2 लोग डंपर से छिटक कर अलग गिर गए थे, जिससे उन्हें कोई चोट नहीं आई. पट्टी पटवारी ने आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय भेज दिया, जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक PMGSY (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत भिर्गुखाल-निसणी मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है. यहां पर बीती देर रात एक अनियंत्रित डंपर खाई में गिर गया, जिसमें 9 लोग सवार थे. दुर्घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोग और पट्टी पटवारी ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में भिजवाया. डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया. 4 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर राजकीय बेस अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है, कि घायलों में एक नाबालिग भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी के छात्रों ने बनाई सोशल-डिस्टेंसिंग डिवाइस, एक मीटर की दूरी पर बजेगा अलार्म

कोतवाली के एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि तीन मृतकों में रमेश थपलियाल (उम्र62) निवासी गोविंद नगर कोटद्वार, संतोष (उम्र45) निवासी भिर्गुखाल और विशाल (उम्र15) निवासी ढकिया बिजनौर हैं. घायलों में चालक शरद सिंह (उम्र45) निवासी कीर्तिखाल द्वारीखाल, मुकेश (उम्र13) निवासी गिवाईस्रोत कोटद्वार, नितिन जोशी (उम्र21) निवासी गिवाईस्रोत कोटद्वार और रितेश (उम्र27) निवासी निम्बूचौड़ हैं.

कोटद्वार: यमकेश्वर ब्लॉक के भिर्गुखाल के पास बीती देर रात एक अनियंत्रित डंपर गहरी खाई में जा गिरा. डंपर में 9 लोग सवार थे. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना के दौरान 2 लोग डंपर से छिटक कर अलग गिर गए थे, जिससे उन्हें कोई चोट नहीं आई. पट्टी पटवारी ने आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय भेज दिया, जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक PMGSY (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत भिर्गुखाल-निसणी मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है. यहां पर बीती देर रात एक अनियंत्रित डंपर खाई में गिर गया, जिसमें 9 लोग सवार थे. दुर्घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोग और पट्टी पटवारी ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में भिजवाया. डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया. 4 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर राजकीय बेस अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है, कि घायलों में एक नाबालिग भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी के छात्रों ने बनाई सोशल-डिस्टेंसिंग डिवाइस, एक मीटर की दूरी पर बजेगा अलार्म

कोतवाली के एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि तीन मृतकों में रमेश थपलियाल (उम्र62) निवासी गोविंद नगर कोटद्वार, संतोष (उम्र45) निवासी भिर्गुखाल और विशाल (उम्र15) निवासी ढकिया बिजनौर हैं. घायलों में चालक शरद सिंह (उम्र45) निवासी कीर्तिखाल द्वारीखाल, मुकेश (उम्र13) निवासी गिवाईस्रोत कोटद्वार, नितिन जोशी (उम्र21) निवासी गिवाईस्रोत कोटद्वार और रितेश (उम्र27) निवासी निम्बूचौड़ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.