श्रीनगर: चौरास रानीहाट गांव में बीते 14 दिनों से चल रहे रेलवे प्रभावितों के आंदोलन को उतराखण्ड क्रांति दल ने भी अपना समर्थन दिया है. उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी उतराखण्ड क्रांति दल भी ग्रमीणों के हक के लिए लड़ाई लड़ेगा.
इन दिनों ऋषिकेष-कर्ण प्रयाग रेल लाइन का कार्य बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है. लेकिन श्रीनगर में प्रभावित चौरास क्षेत्र के लोग रेलवे प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए आंदोलन कर रहे है. ग्रामीणों का कहना ही कि रेलवे विभाग द्वारा उनकी खेती की जमीनों को ओने- पोने दाम देकर अधिग्रहित किया गया है. साथ ही जमीन लेने के बदले उन्हें रोजगार भी नहीं दिया गया है. जिसके चलते उनके सामने आजीविका चलाने का संकट भी खड़ा हो गया है.
वहीं अब निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का नाम श्रीनगर रेलवे स्टेशन रखा गया है. जबकि इस क्षेत्र का नाम रानीहाट है. जिसके चलते रेलवे स्टेशन नाम रानीहाट रेलवे स्टेशन होना चाहिए. मांगों के लेकर ग्रामीण पिछले 14 दिनों से आंदोलन पर डटे हुए है. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतवानी भी दी है कि अगर 30 जानवरी तक उनकी मांगे न मानी गयी तो वे रेलवे द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी जाएगी.
ये भी पढे़ं: ड्यूटी से घर लौट रहे व्यक्ति को बस ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
वहीं अब ग्रामीणों के आंदोलन को उतराखण्ड क्रांति दल ने भी अपना समर्थन दे दिया है. उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट का कहना है कि ग्रामीणों की मांगें जायज है, अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी.