पौड़ीः मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन का डंडा खूब चल रहा है. इसी कड़ी में पौड़ी एडीएम इला गिरि ने मिलावटी खाद्य सामान बेचने वाले दो व्यापारियों पर अर्थदंड लगाया है. जिसमें एक व्यापारी पर 45 हजार रुपए तो दूसरे व्यापारी पर 30 हजार का जुर्माना ठोका है. इतना ही नहीं एडीएम ने धनराशि जमा नहीं होने पर भू राजस्व वसूली के आदेश भी जारी किए हैं.
पौड़ी अभिनिर्णायक अधिकारी और अपर जिलाधिकारी इला गिरि (Pauri ADM Ila Giri) ने बताया कि अभिहित अधिकारी की ओर से इसी साल 5 जुलाई को कोटद्वार स्थित शिवांश प्रोविजनल स्टोर बेलाडाट में छापेमारी की गई थी. जहां से सूजी का सैंपल लिया गया. जिसे जांच के लिए राजकीय खाद्य एवं औषधि विश्लेषण शाला रुद्रपुर भेज दिया गया था.
मिलावटी सूजी बेचने पर लगा 45 हजार रुपए का जुर्मानाः वहीं, लैब से आई जांच रिपोर्ट में सूजी के सैंपल फेल पाए गए. जिस पर पौड़ी एडीएम की अदालत ने मामले में दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर कोर्ट में अपना पक्ष रखने को कहा गया. जिसके बाद शिवांश प्रोविजनल स्टोर बेलाडाट के दुकानदार चंद्रपाल सिंह पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम का उल्लघंन पाए जाने पर 45 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.
मिलावटी दूध बेचने पर 30 हजार का जुर्मानाः दूसरे मामला कोटद्वार के स्नेह कस्बे में मोटरसाइकिल पर भैंस व गाय का मिश्रित खुला दूध बेचने को लेकर है. जहां बीती 28 मार्च यूपी के बिजनौर के ग्राम जगत चांदपुर बड़ापुर निवासी महताब मिलावटी दूध बेचता पकड़ा गया था. विभागीय टीम ने दूध के भी सैंपल जांच के लिए भेजे. जो मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए. जिस पर दूध विक्रेता महताब पर 30 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है. वहीं, कोर्ट ने तय समयसीमा के भीतर धनराशि जमा नहीं करने पर भू-राजस्व के अनुसार वसूली के भी आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में मिलाटखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी, लापरवाही पर थमाया नोटिस
सिर पर त्यौहारी सीजन, दो अधिकारियों पर पूरे जिले का जिम्माः खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम कोटद्वार में दुकानों पर सैंपलिंग कर जांच की खाना पूर्ति कर चलते बन रहे हैं. व्यापारी खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यप्रणाली का भरपूर फायदा उठा रहे हैं. आरोप है कि नकली मावे से बनी मिठाई परोस कर चांदी कमा रहे हैं.
पौड़ी खाद्य सुरक्षा जांच टीम के अधिकारी अजब सिंह रावत की मानें तो जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 6 पद स्वीकृत हैं. स्वीकृत पद के सापेक्ष दो अधिकारी ही काम कर रहे हैं. एक अधिकारी की ड्यूटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते केदारनाथ में लग गई है. जबकि, दूसरा खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवकाश पर है. ऐसे में जिले में 4 पद रिक्त चल रहे हैं. वर्तमान में त्यौहारी सीजन में भी जिला खाद्य अधिहिक अधिकारी अजब सिंह ही समूचे जिले का कार्यभार देख रहे हैं.