श्रीनगर: गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर स्थित बीजीआर छात्रावास में छात्रों को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों में मामूली विवाद में कहासुनी हुई थी जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई. मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विवि प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रों का शांत कराया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना वायरस से जंग को तैयार, बॉर्डर प्वॉइंट्स पर सख्त स्क्रीनिंग के आदेश
छात्रों के मुताबिक, बीजीआर हॉस्टल में आर्यन छात्र संगठन के छात्रों का किसी बात को लेकर विवाद था. जिसके बाद बाहर से आए स्टूडेंट्स हॉस्टल के छात्रों को आर्यन छात्र संगठन का समझ मारपीट करने लगे. विश्वविद्यालय परिसर में मारपीट के बाद छात्रों में तनाव बरकार है. छात्रों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच में जुट गई है.