पौड़ी: जिले के दूरस्थ क्षेत्र धुमाकोट में पुलिस ने 6 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जबकि दूसरा तस्कर ऊधमसिंहनगर जिले का रहने वाला है. पुलिस ने रेगुलर चेकिंग अभियान के दौरान गांजे के साथ दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर एक निजी कार में सवार थे.
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर सभी थानाध्यक्षों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. धुमाकोट के थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया पुलिस टीम ने नन्हे सिंह (35) पुत्र चुन्नीलाल निवासी ग्राम राजपुर नगला, थाना डिलारी, तहसील ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद तथा अजय कुमार जाटव (23) पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी श्यामपुर कालोनी, थाना आईटीआई काशीपुर, ऊधमसिंहनगर को थाना धुमाकोट के पटोटिया डिग्री कालेज के समीप चेकिंग के दौरान 6 किलो गांजे साथ दबोचा.
पढ़ें- सहकारी बैंकों में भर्ती घोटाला, जांच टीम ने खंगाले दस्तावेज, विपक्ष भी सरकार पर हमलावर
उन्होंने बताया रेगुलर चेकिंग के दौरान दोनों के पास 3-3 किलो गांजा प्राप्त हुआ है. दोनों तस्कर प्राइवेट कार में सवार थे. पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि सराईखेत जनपद अल्मोड़ा से गांजा खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में बेचते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया इस संबंध में जांच प्रक्रिया जारी है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.