श्रीनगरः कोतवाली पुलिस ने दो ऐसे भाइयों को गिरफ्तार किया है जो पहले दिन के वक्त घरों में रेकी करते थे. फिर रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. दोनों भाई जम्मू कश्मीर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों के खिलाफ श्रीनगर में कई जगहों पर चोरी करने का आरोप है.
कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि जम्मू कश्मीर के दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पर इलाके के कई घरों में चोरी करने का आरोप है. यही नहीं दोनों पर रुद्रप्रयाग औऱ चमोली में भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं.
पढ़ें: सरकार ने कोर्ट में जिला पंचायत की जांच ली वापस: दीपक बिजल्वाण
दोनों भाइयों की पहचान सहराजुद्दीन औऱ जावेद के रूप में हुई है. दोनों जम्मू कश्मीर के गुडेकंडा गांव के रहने वाले हैं. इन्होंने श्रीनगर के एजेंसी मोहल्ले में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां कई घरों से दोनों भाइयों ने 4 लाख की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ किया.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, दोनों भाई जम्मू कश्मीर से उत्तराखंड चोरी के मकसद से ही आए. पहले ये घरों की रेकी करते थे. फिर सारी जानकारी इकट्ठा करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पूछताछ में दोनों ने बताया कि चोरी के दौरान वे अपना फोन बंद कर देते थे. एक भाई रेकी करने जाता था. दूसरा चोरी की वारदात को अंजाम देता था. दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.