श्रीनगर: दो इंजीनियरिंग के छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार (Two polytechnic students arrested in Srinagar) किया है. इन दोनों छात्रों के पास से चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये दोनों रात के समय शहर में खड़ी बाइकों पर हाथ साफ (Polytechnic students stealing bikes in Srinagar) किया करते थे. दोनों के पास से धारी चौकी के समीप चेकिंग के दौरान चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद की गई.
पुलिस के अनुसार योगेश उर्फ योगी एवं अभिषेक उर्फ बॉबी को कलियासौड़ से 3 किलोमीटर आगे रुद्रप्रयाग की तरफ गोवा बीच के पास से चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से सफेद रंग की अपाचे बाइक (UK-09B- 3173) बरामद हुई.
पढ़ें- थॉमस कप विजेताओं से मिले PM मोदी, कहा- जज्बा लेकर हमें आगे बढ़ना है
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे दोनों जखोली में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे हैं. वे अपने दोस्त को मिलने श्रीनगर आए थे. वापसी में रात को उन्होंने देवलगढ़ के पास अपाचे मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ा. जिसके बाद वे उसे लेकर अपने कमरे तिलवाड़ा से आगे जखोली ले गये. कुछ दिनों बाद उस मोटरसाइकिल को मोडिफाई कर उसकी नंबर प्लेट नदी में फेंक दी.
आज वे दोस्त से मिलने श्रीनगर जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि दोनों इंजीनियरिंग के छात्र हैं. दोनों ही जनपद रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं. दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है.