कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार-रामणी पुलिंडा मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बीते देर की बताई जा रही है. वहीं, घायल युवक का उपचार कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में चल रहा है.
गौर हो कि कोटद्वार-रामणी पुलिंडा मार्ग पर बीते देर सायं एक कार गौजटा के पास गहरी खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन को दी.
पढ़ें-वन विभाग ने भारी मात्रा में पकड़ी अवैध खैर की लकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त रामणी पुलिंडा की ओर जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे में विनोद ध्यानी और वीरेंद्र सिंह नेगी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, धीरज डबराल को गंभीर चोटें आई हैं.