कोटद्वार: जनपद पौड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कोटद्वार पुलिस लगातार एक्शन में है. आज पुलिस ने इस मामले में 10 पेटी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने कौड़िया पुल के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 09 A-3300 की चेकिंग की. जिसमें दो लोगों को 10 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
पढे़ं- अग्निपथ स्कीम: हरीश रावत बोले- चुनावी योजना, आलोचना से बचने को थमाया झुनझुना
गिरफ्तार आरोपियों के नाम दानिश खान पुत्र अनिश खान ग्रास्टनगंज और नवाजिश पुत्र सरफराज निवासी गंगादत्त जोशी मार्ग कोटद्वार बताया जा रहा है. साथ ही दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई जा रही है.