पौड़ी: कोरोना के बढ़़ते मामले को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक कोरोना सैम्पलिंग करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिले में दस ट्रूनेट मशीन स्थापित कर दी गई है. जिससे कम समय में कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आ सकें.
कोरोना के नोडल अधिकारी शिव कुमार बर्नवाल ने बताया कि पहले सैंपल रिपोर्ट आने में काफी समय लग रहा था. जिससे मरीज से अन्य लोगों को संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था, लेकिन इन मशीनों के लगने के बाद कम समय में परिणाम प्राप्त हो रहे हैं और संक्रमण के फैलने का खतरा भी कम हो रहा है.
नोडल अधिकारी शिव कुमार बर्नवाल ने बताया कि जनपद पौड़ी के कोटद्वार, श्रीनगर, पौड़ी, थलीसैंड और लक्ष्मणझूला सहित पांच जगहों पर दो-दो ट्रूनेट मशीनें लगाई गयी हैं. प्रत्येक मशीन की कीमत करीब 20 लाख रुपये है और इस मशीन की मदद से कोरोना के संभावित मरीजों की जांच की रिपोर्ट दो घंटे में मिल सकेंगी.
उन्होंने बताया कि ट्रूनेट मशीन की जांच में यदि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे नियमानुसार होम आइसोलेशन या कोविड सेंटर भेजा जाएगा. शुरुआती समय में किसी भी व्यक्ति के सैंपल देने के बाद रिपोर्ट आने में काफी समय लग रहा था.
ये भी पढ़ें : श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के विस्तारीकरण के लिए भूमि की आवश्यकता
जिससे कि वह व्यक्ति अन्य लोगों के संपर्क में आने से इस संक्रमण को फैला रहा था, लेकिन इस मशीन की मदद से 2 घंटे के अंदर व्यक्ति की रिपोर्ट प्रस्तुत हो जाएगी और संक्रमण के फैलने का खतरा भी कम हो जाएगा.