श्रीनगर: देवप्रयाग में तीन धारा के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां एक ट्रक 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा है. ट्रक में 9 लोग सवार थे. हादसे में ट्रक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 7 लोगों को एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया है. सभी घायलों को पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग में भर्ती किया गया, वहां से ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि यह ट्रक आज सुबह श्रीनगर से ऋषिकेश जा रहा था, तभी तीनधारा के पास यह भीषण हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, ट्रक में सवार सभी लोग एनएच विभाग में मजदूरी का काम करते थे.
ये भी पढ़ें: आचार संहिता: कुमाऊं मंडल में अब तक एक करोड़ से ज्यादा की शराब और ड्रग्स पकड़ी, 51 तमंचे बरामद
इस हादसे में गंभीर रूप से घायलों के नाम इस प्रकार हैं- विपिन कुमार निवासी नजीबाबाद, दिनेश कुमार निवासी नजीबाबाद, मोहित कुमार निवासी बिजनौर यूपी, नजीबाबाद, सतीश कुमार नजीबाबाद, राहुल सैनी बिजनौर, उत्तर प्रदेश, वीरेंद्र सिंह निवासी बिजनौर और उमैर निवासी हरिद्वार शामिल हैं. जबकि, एक मृतक की शिनाख्त जोगिंदर सिंह निवासी भागुवाला बिजनौर के रूप में हुई है. जबकि, दूसरे मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस को शव के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है.